19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिजली की आंखमिचौली ने बिगाड़ा शहरवासियों का रविवार

रांची : बिजली कटौती ने राजधानीवासियों का रविवार खराब कर दिया. बिजली की कटौती शनिवार से ही जारी थी, रविवार को हालात और खराब हो गये. बमुश्किल लोगों को चार या पांच घंटे ही बिजली मिल पायी. ऐसे में लोग अपने जरूरी काम भी नहीं निबटा सके. लंबे लोड शेडिंग के चलते इनवर्टर भी जवाब […]

रांची : बिजली कटौती ने राजधानीवासियों का रविवार खराब कर दिया. बिजली की कटौती शनिवार से ही जारी थी, रविवार को हालात और खराब हो गये. बमुश्किल लोगों को चार या पांच घंटे ही बिजली मिल पायी. ऐसे में लोग अपने जरूरी काम भी नहीं निबटा सके. लंबे लोड शेडिंग के चलते इनवर्टर भी जवाब दे गये. ऐसे में लोग अपने मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं कर पाये. जबकि, बच्चे टीवी पर अपने पसंदीदा शो भी नहीं देख सके. कई इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी.
रविवार को कपड़े धोने का मन बनाकर बैठी गृहिणियों को भी काफी परेशान हुई. वहीं, रसोई के काम भी मुश्किल से निबटाये गये. पीने के पानी की किल्लत हुई, तो लोगों को पानी के जार खरीने पड़े. बड़े-बड़े अपार्टमेंट में जेनरेटर आदि के सहारे पानी की आपूर्ति की गयी.
शाम में भी हुई बिजली की कटौती : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन में विकास फीडर का बस बार बदले जाने के कारण दिन में बिजली बंद थी.
वहीं, शाम में भी बिजली की कटौती के कारण बिजली नहीं मिल पायी. विभाग की ओर से बताया गया कि राजधानी के कई इलाके में रविवार को नयी लाइन का काम किया जा रहा था, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति बंद थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि रात सवा आठ बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी थी. हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड से कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों को बाधित रूप से बिजली दी गयी. रात सवा आठ बजे के बाद सभी सब-स्टेशनों से सामान्य रूप से बिजली दी जा रही है.
तेनुघाट के दो नंबर यूनिट से कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण बिजली का उत्पादन बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार तेनुघाट का कोयला के मद में झारखंड ऊर्जा निगम के पास काफी पैसा बकाया है. इस कारण से उनके पास कोयला खरीदने के लिए पैसा उपलब्ध नहीं है. इसलिए कारण से उत्पादन बंद कर दिया गया है.
वहीं, राज्य में तेनुघाट की एक यूनिट व सीपीपी को मिलाकर कुल उत्पादन 173 मेगावाट ही है. ऐसे में स्थिति काफी खराब हो गयी है. इस बिजली की कमी को पूरा करने के लिए बिजली की कटौती कर उपभोक्ताअों को बिजली दी जा रही है. इनलैंड पावर से सोमवार से उत्पादन शुरू होने की बात की जा रही है, जिसके बाद से स्थिति में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें