Advertisement
मांडर : ईश्वर से संबंध जोड़ें, वही प्रेम, शांति और न्याय देता है
मांडर : मांडर स्थित संत अलोइस कैथोलिक चर्च के 50 वर्ष पूरे होने पर रविवार को स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रांची महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो बतौर मुख्य अनुष्ठाता उपस्थित थे. उन्होंने समारोह का उद्घाटन किया व मसीही समुदाय के तमाम लोगों को चर्च के 50 वर्ष पूरा होने […]
मांडर : मांडर स्थित संत अलोइस कैथोलिक चर्च के 50 वर्ष पूरे होने पर रविवार को स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रांची महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो बतौर मुख्य अनुष्ठाता उपस्थित थे.
उन्होंने समारोह का उद्घाटन किया व मसीही समुदाय के तमाम लोगों को चर्च के 50 वर्ष पूरा होने पर बधाई दी. कहा कि गिरिजाघर ईश्वर का निवास स्थान है. यह कलीसिया की न सिर्फ पारिस है बल्कि परिवार की एक इकाई भी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को ईश्वर से संबंध जोड़ना आवश्यक है. क्योंकि ईश्वर ही सभी को प्रेम, शांति व न्याय देता है. फादर जॉन शैलेंद्र टोप्पो ने संत अलोइस कैथोलिक चर्च मांडर के स्थापना व इतिहास पर प्रकाश डाला.
कहा कि आठ दिसंबर 1968 को वर्तमान गिरिजाघर की आशीष तत्कालीन आर्च बिशप पीयूष केरकेट्टा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ था. तब से मांडर पल्ली वासियों पर ईश्वर की आशीष बरस रही है. धन्यवाद ज्ञापन पल्ली पुरोहित फादर विलियम तिर्की ने किया. मौके पर फादर आनंद डेविड खलखो, फादर विपिन किशोर विलुंग, फादर मुकुल कुल्लू, फादर राजेंद्र खेस, फादर जेम्स बेक, फादर विक्टर लकड़ा, फादर प्रफुल्ल तिग्गा, फादर समीर मिंज, फादर प्रेमचंद तिर्की, फादर पीटर सांगा, फादर पोलीकार्प केरकेट्टा, फादर बुनो खलखो, फादर बेनेडिक्ट कुजूर, फादर विलियम एक्का, फादर प्लासीदियुस टोप्पो, फादर सिजो, फादर दीपक बाड़ा, फादर एलेक्स एक्का, फादर जॉर्ज खलखो, सिस्टर मेरी टोप्पो, सिस्टर अलेक्सिया, सिस्टर एस्थेर, विवियाना एक्का, मार्था टोप्पो, वेरोनिका मिंज, पंसस आशा सरिता तिग्गा, प्रकाश खलखो, रेमिस एक्का, अरविंद एक्का, एलिस कुल्लू, जेम्स खलखो, जोसेफ एक्का सहित कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ, क्रूसवीर व मांडर पल्ली के मसीही विश्वासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement