18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित सम्मेलन में डॉ नटराजन ने कहा, गलत जीवनशैली के कारण हो रही बीमारी

रांची : नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ एस नटराजन ने कहा कि गलत जीवनशैली के कारण हम डायबिटीज, बीपी व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. यही हमारी आंखों काे भी खराब कर रहा है. ऐसे में हमें जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है. आजकल लोग खाली समय में मोबाइल में व्यस्त […]

रांची : नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ एस नटराजन ने कहा कि गलत जीवनशैली के कारण हम डायबिटीज, बीपी व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. यही हमारी आंखों काे भी खराब कर रहा है. ऐसे में हमें जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है. आजकल लोग खाली समय में मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. शारीरिक मेहनत नहीं करते हैं.
पैदल नहीं चलते हैं. व्यायाम नहीं करते हैं. इसी वजह से ब्लड प्रेशर व डायबिटीज हो रहा है, जिसका असर आंखों पर पड़ता है. डॉ नटराजन शनिवार को झारखंड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित 16वें वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे. सम्मेलन के दौरान डॉ शलैंद्र कुमार सिंह को झारखंड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया़
डॉ नटराजन ने कहा कि डायबिटीज व बीपी के मरीज साल में एक बार आंखों की जांच जरूर करायें. माता-पिता बच्चों को खेलने के लिए मोबाइल दे देते हैं, जिससे बच्चे आउटडोर गेम नहीं खेलते हैं. इससे आंखों पर असर पड़ता है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बीपी कश्यप ने कहा की झारखंड के लिए गौरव की बात है कि डॉ एस नटराजन सहित बिहार-झारखंड के लगभग 300 नेत्र रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में डॉ निधि गजेंद्र गडकर, सचिव डॉ सुजय सामंता, डॉ भारती कश्यप, डॉ नितिन धीरा, डॉ सुनील, डॉ अरुण क्षेत्रपाल व डॉ प्रिया नारंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह का परिचय कराया.
फ्री पेपर में कई वक्ताओं ने प्रस्तुत किया पेपर : तकनीकी सत्र में फ्री-पेपर प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें डॉ शिल्पी दुबे, डॉ नेहा घोष, डॉ शिल्पा संजीता सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी डॉ विवेक कुमार, डॉ शाहबाज हुसैन, डॉ प्रियंका बिंगी, डॉ एके नवीन व डॉ हर्षा ने अपने-अपने पेपर प्रस्तुत किये. अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन भी किया.
आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग: रामचंद्र चंद्रवंशी : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. वर्ष 2020 तक दृष्टिहीन लोगाें की संख्या 0.3 फीसदी तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. नेत्र चिकित्सकों से मेरी अपील है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर दृष्टिहीन लोगाें के जीवन में राेशनी लाैटायें. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि जो आदमी आपको देख नहीं सकता है आैर उसके लिए आप काम कर रहे हैं, तो यह कार्य प्रशंसनीय है.
इनको मिला पुरस्कार
डॉ बीपी कश्यप ओरेशन अवार्ड: डॉ एस नटराजन
डॉ वी एस गुप्ता गोल्ड मेडल फ्री पेपर अवार्ड : डॉ नेहा घोष
डॉ मुंजल पंत अवार्ड: डॉ भारती कश्यप
डॉ लक्ष्मी नारायण ओरेशन अवार्ड: डॉ एसपी जखनवाल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel