Advertisement
मांडर : दो कार्डधारियों को लीगल नोटिस डीलर निलंबित, जुर्माना भी लगा
सरकारी नौकरी वाले उठा रहे थे अनाज मांडर : परिवार में सरकारी नौकरी करनेवाले सदस्य के रहते लगातार अनाज के उठाव को लेकर मांडर प्रखंड के कैंबो गांव निवासी चारो उरांव व मनीषा देवी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने लीगल नोटिस जारी किया है. जिसमें चारो उरांव के परिवार के एक सदस्य के सेना में […]
सरकारी नौकरी वाले उठा रहे थे अनाज
मांडर : परिवार में सरकारी नौकरी करनेवाले सदस्य के रहते लगातार अनाज के उठाव को लेकर मांडर प्रखंड के कैंबो गांव निवासी चारो उरांव व मनीषा देवी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने लीगल नोटिस जारी किया है.
जिसमें चारो उरांव के परिवार के एक सदस्य के सेना में कार्यरत होने तथा मनीषा देवी के परिवार के एक सदस्य के सीसीएल में कार्यरत रहते हुए पीएचएच राशन कार्ड (संख्या 202007080347) व (202007094452) धारित करने व इसके माध्यम से गरीबों के लिए निर्धारित अनाज का उठाव किये जाने को लेकर अनाज की लागत रकम के रूप मे क्रमशः 38 हजार नौ सौ रुपये व 39 हजार छह सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
जुर्माने की रकम को चालान के माध्यम से अविलंब कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया गया है. लीगल नोटिस में जुर्माने की राशि को तय समय में जमा नहीं करने पर दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात भी कही गयी है. इस प्रकरण में संबंधित कार्डधारियों के डीलर कैंबो गांव के भुनेश्वर साहू को मामले में अनियमितता बरतने के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement