Advertisement
कांके : दुर्घटना में महिला की मौत
कांके : थाना क्षेत्र के मनातू रिंग रोड के समीप मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रही महिला की मौत पिकअप वाहन की चपेट में आने से हो गयी. घटना में महिला के साथ जा रहे दो छोटे बच्चे बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार मनातू निवासी जयमनी देवी (55 वर्ष) धान काटने खेत जा रही […]
कांके : थाना क्षेत्र के मनातू रिंग रोड के समीप मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रही महिला की मौत पिकअप वाहन की चपेट में आने से हो गयी. घटना में महिला के साथ जा रहे दो छोटे बच्चे बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार मनातू निवासी जयमनी देवी (55 वर्ष) धान काटने खेत जा रही थी.
इसी क्रम में रातू की अोर से तेज गति से आ रहा नया पिकअप वाहन उसके सामने ही पलट गया. जयमनी देवी उसकी चपेट में आ गयी. वाहन पर मवेशी लदे थे. समाचार लिखे जाने तक वाहन घटनास्थल पर ही पड़ा था. पुलिस छानबीन में जुटी थी. घटना से आक्रोशित मनातू गांव के लोगों ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गयी थी. इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement