Advertisement
पतरातू : पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने एनसीसी कैडेटों को ट्रैकिंग के लिए किया रवाना, कहा – युवाओं में देशभक्ति की अलख जगा रहा एनसीसी
पतरातू : एनसीसी में आने से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है. यहां युवाओं को देश सेवा का मौका मिलता है. उक्त बातें राज्य सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. एनसीसी 44 बटालियन डालटेनगंज के तत्वावधान में पतरातू में चल रहे 10 दिवसीय ट्रैकिंग कैंप के तीसरे […]
पतरातू : एनसीसी में आने से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है. यहां युवाओं को देश सेवा का मौका मिलता है. उक्त बातें राज्य सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. एनसीसी 44 बटालियन डालटेनगंज के तत्वावधान में पतरातू में चल रहे 10 दिवसीय ट्रैकिंग कैंप के तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारी युवाओं को ट्रेनिंग देकर सेमी मिलिट्री फोर्स तैयार कर रहे हैं, ताकि जब भी देश की सुरक्षा में फोर्स की आवश्यकता पड़े, एनसीसी कैडेट सेना के साथ मिल कर दुश्मनों को जवाब दे सकें. उन्होंने देश सेवा के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में एनसीसी रांची ग्रुप के कमांडर एके सिन्हा, सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट एस भगत, पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, पीवीयूएनएल के एचआर जीएम पीके विश्वास, सीइओ अजय कुमार तिर्की, थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, समाजसेवी सुजीत कुमार पटेल, किशोर कुमार महतो, वारिस खान ने युवाओं से सेना में कैरियर बनाने की अपील की.
इसके पूर्व मंत्री श्री बाउरी ने हरी झंडी दिखा कर झारखंड समेत दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से आये पांच सौ एनसीसी कैडेटों को ट्रैकिंग के लिए रवाना किया. इसके पूर्व, एनसीसी कैडेटों ने मंत्री श्री बाउरी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. एनसीसी परिवार की ओर से मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया गया. मौके पर कैंप कमांडिंग ऑफिसर वीरेंद्र सामंत ने बताया कि पांच सौ कैडेटों को दो ग्रुप में बांटा गया है.
यह कैडेट पतरातू पिठोरिया घाटी समेत आस पास के जंगलों में ट्रैकिंग करेंगे. मौके पर सूबेदार मेजर कुलदीप खलखो, सूबेदार सुधीर कश्यप, अजय लकड़ा, लुकुस मुंडू, जगदीश सोनियर बागले, जसवीर रामविलास कुजुर, मनोज महादानी, राहुल कुमार सिंह, सूरज कुमार उपस्थित थे.
मंत्री ने किया टूरिज्म सेंटर का निरीक्षण
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पीटीपीएस डैम में बन रहे वर्ल्ड क्लास टूरिज्म सेंटर का निरीक्षण किया. निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों से निर्माण संबंधी जानकारी ली. कंपनी के प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि फरवरी माह तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मंत्री ने कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया.
मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार झारखंड के मनोरम स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है. पीटीपीएस डैम क्षेत्र को भी वर्ल्ड क्लास टूरिज्म सेंटर बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. फरवरी माह में कार्य पूरा हो जायेगा. टूरिज्म सेंटर से इस क्षेत्र को पूरे देश में पहचान मिलेगी. यहां आने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी. स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
अभिनेता खेसारी लाल ने बढ़ाया कैडेटों का हौसला
भोजपूरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मंगलवार को एनसीसी ट्रैकिंग कैंप पहुंच कर एनसीसी कैडेटों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर ही देश की सुरक्षा व विकास की जिम्मेवारी है. देश की युवा विश्व के किसी भी देश के युवाओं से पीछे नहीं है. देश को तरक्की की ओर ले जाने में युवा वर्ग योगदान दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement