Advertisement
रांची : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के अंदर रहने वालों को फ्लैट बनाकर देगी सरकार
175 परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ रांची : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के अंदर बसे प्रेम नगर, ढीबरा और न्यू लोहराकोचा के 175 परिवारों को अब नारकीय जिंदगी से मुक्ति मिलेगी. झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले इन लोगों को राज्य सरकार अब फ्लैट बना कर देगी. फ्लैट के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को […]
175 परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
रांची : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के अंदर बसे प्रेम नगर, ढीबरा और न्यू लोहराकोचा के 175 परिवारों को अब नारकीय जिंदगी से मुक्ति मिलेगी. झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले इन लोगों को राज्य सरकार अब फ्लैट बना कर देगी. फ्लैट के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा : पहले मैं इस जगह आता था, तो यहां के लोगों का नारकीय जीवन देख कर काफी तकलीफ होती थी.
किसी प्रकार की योजना नहीं होने के कारण इन लोगों को हम पक्के मकानों में बसा भी नहीं पाते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब इस मोहल्ले का कायाकल्प होगा. इनके झोपड़ियों को हटाकर यहां पक्के फ्लैट बनाये जायेंगे. श्री सिंह ने मोहल्ले के लोगाें को अपना फोन नंबर भी दिया. कहा : ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी की जाती है, तो इसकी सूचना मुझे दें. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत जुडको के अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यशैली में बदलाव लायें अभियंता : इनगर विकास मंत्री जब शिलान्यास करने पहुंचे, तो मौके पर न तो मोहल्ले के लोग मौजूद थे और न ही मीडिया के. मंत्री ने जब जुडको के पदाधिकारियों से पूछा कि जिनके लिए घर बनाये जा रहे हैं, वे लोग कार्यक्रम में क्यों नहीं है?
इस पर जुडको के पदाधिकारियों ने बताया कि लोगों को इसकी सूचना नहीं दी गयी है. इस पर मंत्री भड़क गये. उन्होंने जुडको के अधिकारियों से कहा : आप लोग अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें. अन्यथा मैं ऐसे कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा. मंत्री ने कहा कि जिनके लिए आयोजन किया गया है, अगर उन्हें ही सूचना नहीं दी गयी है, तो इस कार्यक्रम का औचित्य क्या है? ध्यान रखें कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.
शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था स्थानीय लोगों को, मंत्री हुए नाराज अधिकारियों से कहा : दोबारा ऐसी गलती हुई, तो कार्यक्रम में नहीं आऊंगा
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बननेवाले फैल्ट का शिलान्यास करते मंत्री सीपी सिंह, मेयर डिप्टी मेयर व अन्य.
14.66 करोड़ रुपये है योजना की लागत, निर्माण का जिम्मा प्रसाद कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी को मिला
24 महीने में पूरा करना है निर्माण कार्य, जुडको लिमिटेड को बनाया गया है इस योजना का नोडल एजेंसी
0.89 एकड़ पर बनायें जायेंगे जी प्लस फोर फ्लैट, हर एक फ्लैट का क्षेत्रफल 319 वर्गफीट का होगा
हर फ्लैट में एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचेन, एक टॉयलेट और बालकनी का प्रावधान किया गया है
रवि मुंडा ने जताया सरकार का आभार
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बिरसा मुंडा प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष रवि मुंडा ने बेघरों के लिए फ्लैट का निर्माण कराये जाने पर मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मेयर और डिप्टी मेयर का आभार जताया. कहा कि इस जगह पर पार्क का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन, हमने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि यहां कुछ गरीब तबके के लोग रहते हैं, उन्हें भी इसी पार्क में बसाया जाये. सरकार ने हमारी मांगें सुन लीं. इसके लिए हम सरकार का आभार जताते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement