13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : खाद्यान्नों की कीमतें बढ़ीं, दाल, सत्तू, बेसन व मैदा महंगा

रांची : राजधानी के खुदरा बाजार में खाद्यान्नों की कीमतें बढ़ गयी हैं. व्यापारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों की वजह से खाद्यान्न बाजार में तेजी देखी जा रही है. फिलहाल, रांची के खुदरा बाजार में विभिन्न प्रकार की दालों की कीमतों में पांच रुपये से 15 […]

रांची : राजधानी के खुदरा बाजार में खाद्यान्नों की कीमतें बढ़ गयी हैं. व्यापारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों की वजह से खाद्यान्न बाजार में तेजी देखी जा रही है. फिलहाल, रांची के खुदरा बाजार में विभिन्न प्रकार की दालों की कीमतों में पांच रुपये से 15 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. जबकि, सत्तू, बेसन, सफेद मटर आदि में 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
खुदरा बाजार में अरहर दाल की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 75 रुपये प्रति किलो हो गयी है. मूंग दाल 80 रुपये से बढ़कर 85 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल 55 रुपये से बढ़कर 60 रुपये, उड़द दाल 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये, चना दाल 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गया है. चना भी 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलाे हो गया है. कीमतों में क्षेत्रवार थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है.
सत्तू, बेसन और सफेद मटर में भी तेजी
राजधानी के खुदरा बाजार में सत्तू, बेसन और सफेद मटर के दामों में भी तेजी देखी जा रही है. सत्तू 110 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो, बेसन 70 रुपये प्रति किलो की जगह 80 रुपये प्रति किलो हो गये हैं. गोल्डेन गेहूं 37 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो, सफेद मटर 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. मैदा 26 रुपये से बढ़कर 28 रुपये प्रति किलो और देहरादून चावल 90 रुपये से बढ़कर 110 रुपये प्रति किलो हो गया है.
सफेद तिल में भारी तेजी
सफेद तिल में भारी तेजी आयी है. पिछले साल सफेद तिल 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. इस बार यह बढ़ कर 240 रुपये प्रति किलो हो गया है. खजूर गुड़ 90 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
तीन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है. ऑनलाइन बाजार के कारण भी खुदरा व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है.
महेंद्र ठक्कर, खुदरा विक्रेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें