Advertisement
रांची : एमपी से चुनाव लड़ रहे हैं सह प्रभारी उमंग, जुटे कार्यकर्ता
रांची : कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंगार मध्यप्रदेश के गांधवाणी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है़ं यह सीट एसटी के लिए सुरक्षित है़ सह-प्रभारी मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन टेंशन झारखंड के नेताओं काे भी है़ फंड का जुगाड़ भी नेताओं को करना पड़ रहा है़ सूचना के मुताबिक सह […]
रांची : कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंगार मध्यप्रदेश के गांधवाणी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है़ं यह सीट एसटी के लिए सुरक्षित है़ सह-प्रभारी मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन टेंशन झारखंड के नेताओं काे भी है़ फंड का जुगाड़ भी नेताओं को करना पड़ रहा है़ सूचना के मुताबिक सह प्रभारी के लिए चुनावी फंड को लेकर कुछ नेता मध्य प्रदेश भी पहुंचे है़ं
प्रदेश के पदाधिकारियों के बीच चंदा किया गया है़ प्रदेश के आला नेता व पदाधिकारी ने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि श्री सिंगार के चुनाव में जुटे़ं वहीं, झारखंड के पदाधिकारी उनके क्षेत्र में पसीना भी बहा रहे है़ं चुनावी प्रचार से लेकर दूसरे मैनेजमेंट भी संभाल रहे है़ं पार्टी प्रवक्ता की टीम में शामिल नेता और कुछ पदाधिकारी ने सह प्रभारी से मिलने वहां पहुंचे है़ं सूचना है कि इन लोगों ने अपने स्तर से फंड का जुगाड़ किया है़
सह प्रभारी के सामने बढ़ानी है प्रोफाइल : कांग्रेस के अंदर प्रभारी और सह प्रभारी का कद बड़ा होता है़ केंद्रीय नेतृत्व के साथ ये जुड़े होते है़ं प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी प्रोफाइल बढ़ाने के लिए नजदीकियां बना रहे है़ं
आने वाले समय में प्रदेश कमेटी का गठन होना है़ पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद कमेटी बनेगी़ इसमें दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व के नुमाइंदों का विशेष महत्व रहेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement