Advertisement
मांडर : रसूल की आमद मरहबा के नारे से गूंजा क्षेत्र
मांडर : प्रखंड में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्न-नबी बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर रसूल की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, सरकार मदनी की आमद मरहबा के नारों के साथ मांडर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. फैजाने सुन्नत अंजुमन गोरे की ओर से निकाला गया यह जुलूस गोरे गांव से शुरू होकर कनभीठा, […]
मांडर : प्रखंड में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्न-नबी बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर रसूल की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, सरकार मदनी की आमद मरहबा के नारों के साथ मांडर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया.
फैजाने सुन्नत अंजुमन गोरे की ओर से निकाला गया यह जुलूस गोरे गांव से शुरू होकर कनभीठा, नगड़ा, सुरसा, मुड़मा, कंदरी, मांडर, कंजिया, बूढ़ाखुखरा होते हुए वापस लौटा. जुलूस में जीप, कार व बाइक पर सवार बड़ी संख्या में लोगों के अलावा अंजुमन के सदर अयूब खान, उप प्रमुख मजीद खान, तबारक खान, जहीर खान, वाजिद खान, साजिद खान, शफीक खान, रेयाज खान, इकबाल खान, आरिफ खान, अलीमुल्लाह खान, बाबू खान, अली खान, हाफिज खान, मुराद खान, मुबारक अंसारी, महफूज अंसारी, हसन अंसारी, शाहबान अंसारी, हातिम अंसारी, तसलीम अंसारी शामिल थे. सदर अयूब खान ने बताया कि गोरे गांव मे जश्न-ए-ईद-मिलादुन्न-नबी के मौके पर मिलाद व लंगर का भी आयोजन किया गया.
रातू. पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर रातू मे ईद मिलादुन्नवी पर सद्भावना मार्च निकाला गया. सिमलिया, फुटकलटोली का जुलूस काठीटांड़ चौक होते हुए रातू चट्टी तक गया.
काठीट़ांड़ चौक पर फातिया पढ़ कर मिठाई बांटी गयी. जुलूस का स्वागत समाजसेवी पृथ्वी नाथ शाहदेव, प्रमुख सुरेश मुंडा, सीताराम साहू, बैजू सोनी, श्याम चौबे, मंजूर अली ने किया. इसके उपरांत जुलूस का समापन फुटकलटोली में हुआ. जुलूस में कमरुल हक, मोबिन अंसारी, महमूद अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, उमर अली, इम्तियाज अली, असलम अंसारी, हकमुल अंसारी, अब्दुल गफ्फार, अरशद अयुब, मियांजान अंसारी, खलील अंसारी, तैयब अंसारी, मोजम अंसारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
चान्हो. चोरेया गांव में ईद-मिलादुन्न-नबी के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में असगर अंसारी, लतीफ़ अंसारी, मोइन अंसारी, वसीम अंसारी, इश्तेयाक अंसारी, आबिद अंसारी, फिरोज अंसारी, भंगा उरांव सहित अन्य शामिल थे.
बेड़ो. प्रखंड के कई गांवों में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्न-नबी का जुलूस निकाला गया. जुलूस, चनकोपी, नरकोपी, मसियातु, बोबरो, तुतलो नवाटांड, ईंटा, चान्हो, चपाडीह, सेरो, बिल्टी, कमलटोली में निकाला गया. जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबी गाजे-बाजे के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे. नरकोपी व आस-पास का जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए नरकोपी मदरसा में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. जहां उलेमाओं ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी को विस्तार से बताया.
कांके. पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती पर इस्लाम मिल्लत कॉलोनी से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मौलाना नौशाद व कारी कमाल ने किया. जुलूस मदरसा ने निकल कर चूड़ी टोला, सीआइपी हाेते हुए सोहराब शाह बाबा के मजार पर पहुंचा. यहां फातीहा व सलाम पढ़ा गया. इसके बाद जुलूस कांके चौक मोहर्रम मैदान पहुंचा. यहां पर मौलाना व छोटे बच्चों ने नातिया कलाम पढ़ा. जुलूस में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सचिव मो फुरकान, मो नसीम, इकरा, मुमताज खान, मो सन्नी, मो शोएब, मो सज्जाद, अब्दुल इमरान, आफताब आलम, मो अनीस, मो शमशाद आदि शामिल थे. इसके अलावे गागी, खटंगा, बाढ़ू, नगड़ी से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया.
अनगड़ा. महेशपुर में ईद-मिलादुन्न-नबी के मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी अहले सुन्नत वल जमात के द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस जुलूस में मदरसा के बच्चों सहित सैकड़ों अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व मौलाना जफर के नेतृत्व में यह जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होकर पूरे गांव में घूमा. लोगों ने जगह-जगह इसका स्वागत किया. बाद में जुलूस पुन: इमामबाड़ा आकर एक जलसे में तब्दील हो गया. मौके पर सरूफ खान, रूस्तम खान, मुश्ताक खान, जाकीर खान, तबरेज खान, परवेज खान, मोबिन, सकीर, आफताब, इरफान, शकील, माही आदि उपस्थित थे.
सिकिदिरी. मुहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने क्षेत्र के कुटे सांड़ी, खुदिया, भुसूर, डटमा, बक्सीडीह, सिकिदिरी से जुलूस निकाला. सामुहिक दुआ के बाद जुलूस का समापन किया गया. सिकिदिरी पुलिस सुबह से ही गश्त करती रही.
पिठोरिया. पिठोरिया में जुलूस-ए-मोहम्मदी हर्षोल्लास निकाला गया. मदरसा से जुलूस की शक्ल में पूरे गांव होते हुए पुन: मदरसा पहुंचने पर मौलानाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के बताये नेक रास्ते पर चल कर समाज में कुरीतियां दूर करने का आह्वान किया.
लापुंग. लापुंग में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्न-नबी धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर रसूल की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, सरकार मदनी की आमद मरहबा के नारों के साथ जुलूस िनकाला गया. जुलूस में कई लोग शािमल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement