Advertisement
रांची : कोकर में खुला प्रधानमंत्री सेवा केंद्र
रांची : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए सोमवार को प्रधानमंत्री सेवा केंद्र का उदघाटन विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स कोकर में किया गया. सेवा केंद्र का उदघाटन करते हुए सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के हितों के लिए कई योजनाएं चलायी जा […]
रांची : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए सोमवार को प्रधानमंत्री सेवा केंद्र का उदघाटन विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स कोकर में किया गया. सेवा केंद्र का उदघाटन करते हुए सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के हितों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
लेकिन, जानकारी के अभाव में कुछ लोग इन सेवाओं का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं. कोकर में इस केंद्र के खुलने से शहरवासियों को काफी फायदा होगा. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही आयुष्मान भारत योजना, बीमा योजना, पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सभी योजनाआें के आवेदन यहां पर लोग प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा यहां इन आवेदनों को जमा भी कराया जा सकता है. सोमवार से शनिवार तक यह केंद्र दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा. मौके पर छत्रधारी महतो, अनिल अग्रवाल, जयप्रकाश भल्ला, युवराज पासवान, अर्जुन ठाकुर, गुड्डू कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement