Advertisement
रांची : अनुपम शशांक की फैमिली बनी नंबर वन
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को प्रेस्टीज रेसीडेंसी काली मंदिर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड में किया गया. चार घंटे तक चले इस इवेंट में बच्चों के साथ बड़ों ने भी जम कर मस्ती की. कई प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुईं. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रेमसंस मोटर व लवसंस मॉल द्वारा पुरस्कार […]
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को प्रेस्टीज रेसीडेंसी काली मंदिर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड में किया गया. चार घंटे तक चले इस इवेंट में बच्चों के साथ बड़ों ने भी जम कर मस्ती की. कई प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुईं. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रेमसंस मोटर व लवसंस मॉल द्वारा पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में फैमिली नंबर वन का खिताब अनुपम शशांक की फैमिली को दिया गया.
प्रतियोगिताओं के विजेता
पेंटिंग प्रतियोगिता : पहला स्थान श्रेयांश, दूसरा रोहित, तीसरा रितिक, चौथा अनुष्का व पांचवां स्थान प्रत्यक्ष को मिला.
पासिंग द बॉल (महिलाओं के लिए) : रूपम को पहला स्थान, श्वेता को दूसरा, अर्चना को तीसरा, राजकुमारी को चौथा व नुपुर को पांचवां स्थान मिला.
क्वाइन बैलेंसिंग प्रतियोगिता : सुरेंद्र कुमार को पहला स्थान, अजय सिंह को दूसरा, संजय को तीसरा, एसपी कोइली को चौथा, एपी गुप्ता को पांचवां व एसवी सिंह को छठा स्थान मिला.
डांस एंड फ्रीज (जूनियर) : रोहित को पहला, अंशिका को दूसरा, सौम्या को तीसरा, विकास काे चौथा व मोनी को पांचवां स्थान मिला.
पासिंग द बॉल (जूनियर) : प्रत्यूष को पहला, रोहित को दूसरा, सुबीर को तीसरा, मोनी को चौथा, आद्रिजा को पांचवां स्थान मिला.
मेमोरी गेम (महिलाओं के लिए) : रूपल को पहला, नुपुर को दूसरा, वंदना को तीसरा, अर्चना को चौथा व सरिता को पांचवां स्थान मिला.
नृत्य प्रतियोगिता (जूनियर) : मोनी को पहला, रोहित को दूसरा और सौम्या को तीसरा स्थान मिला.
पासिंग द बाॅल (पुरुषों के लिए) : रूपेश को पहला, योगेंद्र काे दूसरा, एपी गुप्ता को तीसरा, संजय को चौथा व एसवी सिंह को पांचवां स्थान मिला.
सिजर्स गेम : रूपल को पहला, नुपुर को दूसरा व सुष्मिता दत्ता को तीसरा स्थान मिला.
लक्की ड्रॉ : रूपल सिंह को पहला व संजय कुमार को दूसरा स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement