Advertisement
स्थापना दिवस को लेकर सिक्युरिटी टाइट : सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मी तैनात
रांची : स्थापना दिवस को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इनमें जैप, रैप, आइआरबी व एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जिला बल के लाठी व आर्म्स गार्ड भी होंगे़ एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि मोरहाबादी मैदान सहित पूरे शहर में सुरक्षा में एसपी स्तर के […]
रांची : स्थापना दिवस को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इनमें जैप, रैप, आइआरबी व एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जिला बल के लाठी व आर्म्स गार्ड भी होंगे़ एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि मोरहाबादी मैदान सहित पूरे शहर में सुरक्षा में एसपी स्तर के तीन अधिकारी, 12 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर व दारोगा स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया है.
पास वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
नारंगी पासयुक्त वाहन एसएसपी आवास होकर डीसी आवास के सामने होते हुए राजकीय अतिथिशाला के सामने कार्यक्रम स्थल के पीछे पार्किंग में खड़े हो सकेंगे़
हरा पास युक्त वाहन करमटोली चौक से मोरहाबादी होते हुए कार्यक्रम स्थल व फुटबॉल स्टेडियम बीच मैदान में पार्क किये जायेंगे़
सुबह छह से रात 11 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री
विभिन्न मार्ग से आनेवाले वाहन कहां तक आयेंगे
कांके से रांची भाया बोड़ेया बोड़ेया रिंग रोड जक्शन
चाईबासा खूंटी से रांची तुपुदाना चौक
गुमला सिमडेगा से रांची कटहल मोड़
पलामू लोहरदगा से रांची तिलता चौक रिंग रोड
गुमला सिमडेगा से रांची आने वाले अन्य वाहन आइटीआइ बस स्टैंड
जमशेदपुर से रांची दुर्गा सोरेन चौक
जमशेदपुर से रांची सदाबहार चौक
कांके पतरातू से रांची भाया आइआइसीएम लॉ यूनिवर्सिटी जंक्शन रिंग रोड
नोट : बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू हाेते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गों से शहरी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा़
छोटे वाहनों का मार्ग
बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे़
टैगोर हिल की तरफ से आने वाले वाहनों का परिचालन करमटोली चौक से जेल चौक व बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ होगा़
कांके की ओर से आने वाले वाहन राम मंदिर से सीधे हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे़
पिस्का मोड़ व पंडरा से छोटे वाहन रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके और किशोरी यादव चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे़
हॉट लिप्स चौक से एटीआइ मोड़ की ओर सामान्य वाहनाें का परिचालन बंद रहेगा़ केवल पास युक्त वाहनों परिचालन होगा़
कांके रोड राम मंदिर मोड़ व एटीआइ से पास युक्त वाहन को छोड़ कर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा़
सांसद व विधायक एटीआइ मोड़, सिदो-कान्हू पार्क, रांची कॉलेज, स्टेट गेस्ट हाउस होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे़ उनके वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी मैदान के पूर्वी भाग में होगी़
मेन रोड की ओर से आने वाले पास युक्त वाहन रेडियम रोड, उपायुक्त आवास होते हुए मंच के पूर्वी भाग में प्रवेश करेंगे़ उनके वाहनों की पार्किंग टीओपी व मंच के पूर्वी भाग में होगी़ अन्य वाहन जिन्हें मोरहाबादी मैदान जाना है- वे जेल चौक, करमटोली चौक, राम मंदिर होते हुए मोरहाबादी मैदान जायेंगे़
बाहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा़
जमशेदपुर की ओर से समारोह में आने वाले वाहन कांटाटोली, खेलगांव एंव बूटी मोड़ होते करमटोली, बोड़ेया रोड, टीआरएल पार्किंग में जायेंगे़
कार्यक्रम के लिए रिजर्व बसों की पार्किंग
गुमला, खूंटी, सिमडेगा व चाईबासा की ओर आने वाली विशेष बसें रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में पार्क होगी़ ये बसें रिंग रोड होती हुई काठीटांड़, तिलता चौक, रिंग रोड पकड़ेगी और लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड, राम मंदिर होते हुए रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में पार्क होंगी.
पलामू रोड से आनेवाली विशेष बसें रिंग रोड होती हुई काठीटांड़, तिलता चौक, रिंग रोड पकड़ेगी और लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड , राम मंदिर होते हुए रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में पार्क होंगी.
हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारो से आने वाली विशेष बसें बूटी मोड़, बरियातू होते हुए करमटोली चौक पहुंचेगी और मोरहाबादी के ट्राइबल शोध संस्थान व ट्राइबल म्यूजियम के सामने मैदान में पार्क होंगी़
जमशेदपुर से आनेवाली बसें रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना रिंग रोड, रिंग रोड होती हुई काठीटांड़, तिलता चौक, लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड, राम मंदिर होते हुए रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में पार्क होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement