नगड़ी देवरी में मदरसा की नयी इमारत का उद्घाटन
पिस्कानगड़ी : मदरसा इस्लामिया कासिम उल उलूम नगड़ी देवरी की नयी इमारत का उद्घाटन किया गया. मौके पर आयोजित जलसा में एकरा मस्जिद के खतीब मुफ्ती ओबेदुल्ला कासमी ने कहा कि मदरसा इंसानियत का पाठ पढ़ाता है व अमन का पैगाम देता है. मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर मदरसा इमारत का उद्घाटन इसकी कामयाबी का राज है.
हजरत मौलाना जियाउल रहमान कासमी ने कहा कि मदरसा गंगा-जमुनी तहजीब का एदारा है. मौलाना सईद अहमद कासमी ने कहा कि मदरसा संचालन में दान दाताओं को आगे आने की जरूरत है. मुफ्ती अतीकुर्रहमान कासमी ने नात से समा बांधे रखा. इससे पूर्व कारी शोएब ने तिलावत-ए-कुरान से कार्यक्रम का आगाज किया. संचालन मौलाना वशीउर्रहमान ने किया. हजरत मौलाना ओबेदा कासमी ने मदरसे के संबंध में जानकारी दी.
मौके पर कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने मदरसे के बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया. इस अवसर पर मदरसा कमेटी के सेक्रेटरी अब्दुल गफ्फार, अंजुमन के सदर दिलरुबा हुसैन, मो हासिम, असमुद्दीन अंसारी, मो सलीम, मो सईद अहमद, हाफिज सौकत, हाफिज खैरुल्लाह, अब्दुल रउफ, मो अजहर, मो इमरान सहित देवरी, नगड़ी, साहेर, बसिला, एडचोरो, बंधेया, नयासराय, इटकी, मांडर, बेड़ो प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग मौजूद थे.