राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों में होगा हिंदू महासम्मेलन : विहिप
10 Nov, 2018 12:22 am
विज्ञापन
रांची : आरएसएस के प्रांत कार्यालय, निवारणपुर में संघ एवं संघ के अनुषंगी संगठनों की बैठक में तय किया गया कि सभी संसदीय क्षेत्रों में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास होगा. यह भी तय किया गया कि प्रथम चरण में देश के […]
विज्ञापन
रांची : आरएसएस के प्रांत कार्यालय, निवारणपुर में संघ एवं संघ के अनुषंगी संगठनों की बैठक में तय किया गया कि सभी संसदीय क्षेत्रों में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास होगा. यह भी तय किया गया कि प्रथम चरण में देश के सभी राज्यों में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
द्वितीय चरण में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. तृतीय चरण में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक देश के सभी गांव में सनातन धर्म में आस्था रखनेवाले विभिन्न संप्रदायों के साथ धर्म जागरण एवं सत्संग का आयोजन किया जायेगा. जनवरी में कुंभ के दौरान होनेवाले धर्म संसद में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे.
यह सब 31 अक्तूबर से दो नवंबर 2018 तक केशव सृष्टि, ठाणे, मुंबई में हुए अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक में तय किया गया है. बैठक में संघ के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, प्रांत कार्यवाह संजय अग्रवाल, प्रांत सर कार्यवाह राकेश लाल, वीरेंद्र साहू, केशव राजू, वीरेंद्र विमल, प्रमोद मिश्र, ध्रुवदेव तिवारी, वीरेंद्र साहू , गिरजा शंकर पांडे, अशोक अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, विजय पांडे, दीपक ठाकुर, अमरेंद्र विष्णुपुरी आदि मौजूद थे.
कब और कहां होगा हिंदू महासम्मेलन
18 नवंबर : धनबाद, 19 नवंबर : हजारीबाग, 25 नवंबर : चतरा, जमशेदपुर, जामताड़ा, रामगढ़. 26 नवंबर : चक्रधरपुर, 28 नवंबर : कोडरमा, 29 नवंबर : बोकारो, 29 नवंबर : लोहरदगा. दो दिसंबर : गिरिडीह, साहेबगंज, खूंटी, रातू, मधुपुर, महगामा. पांच दिसंबर : पलामू व अनगड़ा, 16 दिसंबर : चान्हो.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










