Advertisement
रांची : अपना प्रकाश दूसरों पर चमकने दो
सीबीसीआइ ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास रांची : कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है़ सीबीसीआइ के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा है कि सीबीसीआइ उन लाखों भारतीयों के साथ जुड़ गया है, जो धर्म, क्षेत्र, संस्कृतियों और भौगोलिक सीमाओं से ऊपर […]
सीबीसीआइ ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी
बिशप थियोडोर मास्करेन्हास
रांची : कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है़ सीबीसीआइ के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा है कि सीबीसीआइ उन लाखों भारतीयों के साथ जुड़ गया है, जो धर्म, क्षेत्र, संस्कृतियों और भौगोलिक सीमाओं से ऊपर उठ कर प्रकाश का यह उत्सव मना रहे है़ं
हममें से हर व्यक्ति प्रकाश का वाहक है़ ईसा मसीह ने हमें सिखाया है कि अपना प्रकाश दूसरों पर चमकने दो, ताकि वे तुम्हारे नेक कार्य देख कर स्वर्गिक पिता की महिमा करे़ं
यह अंधकार पर ज्योति, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का उत्सव है़ इसकी खुशियों के बीच हमारे लिए लिए व्यक्तिगत तौर पर, हमारे देश के लिए और पूरी दुनिया के लिए एक गहरी आध्यात्मिकता उजागर होती है़
इस उत्सव में धन को एक दिव्य उपहार के रूप में देखा जाता है़ इसलिए इसे भले कार्य करने और जरूरमंदों की मदद के लिए अवसर के रूप में भी देखना चाहिए़ इस त्योहार की रोशनी हमें बताती है कि अंधकार पर अंतत: ज्योति की ही जीत होगी़ प्रेम घृणा पर अपनी जीत दर्ज करेगा और बुराई से अच्छाई जीतेगी़ वर्तमान में देश व दुनिया को पहले से और भी अधिक रोशनी की जरूरत है. यह रोशनी प्रेम, न्याय, धर्मार्थ कार्य, सच्चाई की लौ और सच्चे विश्वास से आलोकित धर्म का सही इस्तेमाल की है़
यह उत्सव हर व्यक्ति के लिए सच्चाई,अखंडता, न्याय और शांति के आंतरिक दीपक काे उजागर करने का मौका बने़ हम ज्ञान, समझदारी व सहनशीलता की रोशनी उंडेल सके़ं हमारा हृदय ईश्वर के प्यार से प्रज्वलित हो, जिससे हम गरीब, कमजोर और पीड़ितों की मदद कर सके़ं ताकि, हाशिए पर पड़े ये लाेग भी दीपावली का आनंद महसूस कर सके़ं हम अपने देश, अपने नेताओं व लोगों के लिए प्रार्थना करें कि ईश्वर हम सब को समृद्धि, सदभाव, शांति और मेल-मिलाप का आशीर्वाद दे़ं जो दीप हम जलाते हैं वे हमारे चेहरों पर खुशी की चमक लाये, हमारी आत्मा को आलोकित करें और इससे हमारे आसपास के लोगों की भलाई हो़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement