Advertisement
रांची : लक्की ड्रॉ में मुकुल रॉय प्रियंका व श्लोक विजयी
प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट वर्द्धमान कंपाउंड के सप्तऋषि अपार्टमेंट में रॉय फैमिली बनी नंबर वन रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सप्तऋषि अपार्टमेंंट में हुआ. कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चों ने खूब मस्ती की. बच्चों ने चित्रकला, बॉल बायलेंसिंग […]
प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट वर्द्धमान कंपाउंड के सप्तऋषि अपार्टमेंट में
रॉय फैमिली बनी नंबर वन
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सप्तऋषि अपार्टमेंंट में हुआ. कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चों ने खूब मस्ती की. बच्चों ने चित्रकला, बॉल बायलेंसिंग व डांस में भाग लिया.
वहीं महिलाओं ने पासिंग द बॉल, बॉल बाइलेंसिंग व फैशन शो में अपनी प्रतिभा दिखायी. लक्की ड्रॉ का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुकुल रॉय, प्रियंका रॉय व श्लोक विजयी रहे. वहीं रॉय फैमिली नंबर वन रही. महिलाओं के लिए फैशन शो व सिजर गेम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement