12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 38 साल के बाद भी उसी पद से हो गये रिटायर, जिस पर बहाल हुए थे

रांची : राज्य में कनीय अभियंताअों को प्रोन्नति नहीं मिल रही है. खासकर पथ निर्माण विभाग व जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंताअों को 38 साल की सेवा पर भी प्रमोशन नहीं मिला है. वे जिस पद पर नियुक्त हुए थे, उसी पद से रिटायर हो रहे हैं. बार-बार वे अपनी स्थिति से सरकार व […]

रांची : राज्य में कनीय अभियंताअों को प्रोन्नति नहीं मिल रही है. खासकर पथ निर्माण विभाग व जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंताअों को 38 साल की सेवा पर भी प्रमोशन नहीं मिला है. वे जिस पद पर नियुक्त हुए थे, उसी पद से रिटायर हो रहे हैं.
बार-बार वे अपनी स्थिति से सरकार व आला अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी जा रही है. काफी मशक्कत के बाद 2016 में अभियंत्रण सेवा नियुक्ति नियमावली तो बनी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है. नयी नियमावली में कनीय अभियंताअों को एक ही प्रमोशन सहायक अभियंता तक देने का प्रावधान किया गया है. हालांकि पूर्व में बनी नियमावली के तहत उन्हें दो प्रमोशन देना था, लेकिन नियमावली का भी पालन नहीं हो रहा है.
38 साल की सेवा के बाद जेइ से ही हुए रिटायर : कमलेश शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रधान अजय कुमार सिन्हा, मनहरण चौबे, अनूप कुमार चटर्जी, राजेश्वर प्रसाद साहू, सदानंद चौरसिया, उमेश प्रसाद सिंह, सत्यदेव प्रसाद सिंह, सोमनाथ धर.
कर रहे हैं आंदोलन : पथ निर्माण विभाग में 1983 व 1987 में कनीय अभियंताअों की नियुक्ति हुई थी. 1983 में नियुक्त आधे इंजीनियरों का प्रमोशन नहीं हुआ. वहीं जल संसाधन विभाग में 1979 व 1987 में कनीय अभियंता बहाल हुए थे. 1979 में नियुक्त बड़ी संख्या में कनीय अभियंता अभी तक प्रोन्नत नहीं हुए हैं. कई तो बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गये हैं. ऐसे में झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है.
संघ के उपाध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि पहले की नियमावली के तहत दो प्रमोशन आठ साल व सात साल में देना था. यानी आठ साल में कनीय अभियंता से सहायक अभियंता व उसके सात साल बाद सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति मिलती थी. नयी नियमावली में एक ही प्रमोशन पांच साल में कनीय अभियंता से सहायक अभियंता पद पर देनी है. इसका संघ विरोध कर रहा है. संघ ने समय से दो प्रमोशन की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें