9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जनता को जगा दीजिये, अपना अधिकार वह हासिल कर लेगी

मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता सोशल मीडिया के जरिये जनता तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना सूचना […]

मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा
अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता
सोशल मीडिया के जरिये
जनता तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दायित्व है. आप जनता को जगा दीजिये वो खुद अपना अधिकार हासिल कर लेगी.
विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता रही है. कुछ राष्ट्रविरोधी शक्तियां अभी भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति गुमराह होने से बचाना जनसंपर्क विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम जैसे ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएेप, इंस्टाग्राम इत्यादि से आम जनता तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें. जनसंपर्क नकारात्मक शक्तियों को परास्त करने का एक उचित और प्रभावकारी माध्यम है. श्री दास शनिवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
सभी विभागों से समन्वय बनाकर करें कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज एवं राज्य में हो रहे विशिष्ट कार्यों का प्रचार प्रसार अवश्य करें. वैसे कार्यों का भी प्रचार प्रसार करें, जो समाज के लिए प्रेरणादायक हो. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. जनता से सीधा संपर्क बनायें.
उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर 29 एवं 30 नवंबर को एग्रीकल्चर एंड फूड सम्मिट आयोजित होने जा रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी एग्रीकल्चर एंड फूड सम्मिट का लाभ किसान वर्ग के लोग ले पायें. इसके लिए जनसंपर्क विभाग आधुनिक तरीके से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करे.
अच्छा कार्य करनेवालों की कहानी सबके सामने लायें
श्री दास ने कहा कि समाज में बहुत से लोग ऐसे हैं कि जो अपने स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. बहुत से किसान एवं महिला स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं. इन सबकी सफलता की कहानी समाज में सबके सामने लायें. समाज एवं राज्य हित में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मान दें. उन्हें फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से बधाई दें, ताकि वे और अच्छा करने के लिए प्रेरित हों.
संताल में आयुष्मान योजना का प्रचार प्रमुखता से करें
सचिव डॉ सुनील बर्णवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के माध्यम शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम हैं. इसलिए एलइडी मोबाइल वैन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी जाये. जिन जिलों में एलइडी मोबाइल वैन की संख्या कम है,वहां संख्या बढ़ायी जाये.
उन्होंने कहा कि संताल परगना क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार प्रमुखता से करें. महात्मा गांधी पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन डीपीआरओ अपने स्तर से करे.
साथ ही उन पर बनी फिल्म का प्रसारण एलइडी वैन से करें. बैठक से पहले जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को यूनिसेफ की कम्यूनिकेशन ऑफिसर मोइरा दवा ने प्रेस विज्ञप्ति एवं फीचर राइटिंग के संबंध में जानकारी दी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, अपर सचिव रमाकांत सिंह, सभी उप सचिव, उपनिदेशक, अवर सचिव, सहायक निदेशक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें