Advertisement
रांची : इजराइल गये किसानों ने ली जैविक खेती की जानकारी
रांची : दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में इजराइल गये किसानों के दल ने बुधवार को वहां जैविक खेती की जानकारी ली. किसानों ने तेल अबीब में किबुजत समुदाय द्वारा संचालित जैविक खेती का फॉर्म देखा़ इस समुदाय के लोग जैविक खेती के साथ-साथ पोल्ट्री, पशुपालन, डेयरी का काम भी करते हैं. आॅर्गेनिक […]
रांची : दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में इजराइल गये किसानों के दल ने बुधवार को वहां जैविक खेती की जानकारी ली. किसानों ने तेल अबीब में किबुजत समुदाय द्वारा संचालित जैविक खेती का फॉर्म देखा़ इस समुदाय के लोग जैविक खेती के साथ-साथ पोल्ट्री, पशुपालन, डेयरी का काम भी करते हैं.
आॅर्गेनिक ग्रीन फॉर्म के ऑपरेशन मैनेजर माइकल ने बताया कि यहां सहकारी व्यवस्था के तहत करीब एक हजार हेक्टेयर में पॉली हाउस के माध्यम से जैविक खेती की जा रही है. यहां बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, सलाद वाले टमाटर का उत्पादन हो रहा है. पॉली हाउस पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति से लगाये गये हैं. यहां कम से कम पानी में खेती की जाती है.
तीन लीटर प्रतिदिन दूध देती है बकरी
किसानों को इजराइल के तेल अबीब में बकरी फॉर्म दिखाया गया. यहां किसानों को बताया गया कि यहां बकरी प्रतिदिन तीन लीटर तक दूध देती है. यह गाय के दूध से तीन गुना अधिक कीमत पर बिकता है. किसानों को मत्स्य उत्पादन की जानकारी भी दी गयी. 1200 वर्गफीट में आठ से से 10 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन होता है.
साल में दो बार उत्पादन लिया जाता है. किसानों को एक साल में 300 अंडे के उत्पादन की जानकारी दी गयी. यह मुर्गी कम से कम पांच साल तक अंडा देती है. इस मौके पर किसानों के साथ गुमला के डीसी शशि रंजन, विभाग के विशेष सचिव प्रदीप हजारी व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement