24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुष्य नक्षत्र 31 को, सोने व वाहनों की होगी खूब बिक्री, अच्छी बिक्री होने का अनुमान लगा रहे हैं अन्‍य कारोबारी

450 से अधिक कारों की डिलिवरी होने की उम्मीद वाहनों की बिक्री को लेकर बाजार भी पूरी तरह से तैयार है रांची : पुष्य नक्षत्र 31 अक्तूबर को है. इस दिन सोने के साथ-साथ वाहनों की भी अच्छी बिक्री होने का अनुमान कारोबारी लगा रहे हैं. इसके लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार है. […]

450 से अधिक कारों की डिलिवरी होने की उम्मीद
वाहनों की बिक्री को लेकर बाजार भी पूरी तरह से तैयार है
रांची : पुष्य नक्षत्र 31 अक्तूबर को है. इस दिन सोने के साथ-साथ वाहनों की भी अच्छी बिक्री होने का अनुमान कारोबारी लगा रहे हैं. इसके लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार है. कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस के पहले 31 अक्तूबर को भी अच्छी बिक्री होती है. इस दिन लोग सोना के साथ-साथ वाहनों की खरीदारी करना शुभ मानते हैं. इस दिन रांची में 450 से अधिक कारों की डिलिवरी होने की उम्मीद है.
प्रेमसंस मोटर : 200 गाड़ियों की होगी डिलिवरी
प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने कहा कि पुष्य नक्षत्र पर प्रेमसंस मोटर ने कांके रोड और बरियातू रोड स्थित शोरूम से लगभग 200 गाड़ियों की डिलिवरी करने की योजना बनायी है.
साथ ही सोने के सिक्के की स्कीम के तहत जो भी ग्राहक 31 अक्तूबर तक अपनी नयी मारुति कार की बुकिंग और बिलिंग करा लेंगे, उन्हें इनाम जीतने का मौका मिलेगा. एलइडी टीवी, फ्रिज, टैब, वाशिंग मशीन में से कोई एक या न्यूनतम एक ग्राम गोल्ड क्वाइन निश्चित जीतने का मौका मिलेगा. बंपर इनाम के रूप में रीजन के किसी एक ग्राहक को सेलेरियाे कार मिलेगी.
रिपब्लिक हुंडई :100 गाड़ियों की होगी डिलिवरी
रिपब्लिक हुंडई के निदेशक राहुल बुधिया ने कहा कि पुष्य नक्षत्र पर 110 गाड़ियों की डिलिवरी होगी. इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. वाहनों की खरीद पर स्क्रैच एंड विन कूपन दिये जा रहे हैं. इनाम के तहत 32 इंच के एलइडी टीवी, दो ग्राम गोल्ड क्वाइन, वाशिंग मशीन या 5,00 रुपये का एक्सेसरीज आदि जीत सकते हैं.
ज्वेलरी दुकानों में भी चहल-पहल :
पुष्य नक्षत्र भले ही 31 अक्तूबर को है, लेकिन अभी से ही बाजार में चहल-पहल है. लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर लाइटवेट ज्वेलरी में कई नये-नये कलेक्शन विभिन्न डिजाइनों में लाये गये हैं.
जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित तनिष्क शोरूम के प्रोपराइटर विशाल आर्या एवं सर्कुलर रोड स्थित शोरूम के प्रबंधक कृष्णानंद पटवारी ने कहा कि पुष्य नक्षत्र पर ज्वेलरी की अच्छी बिक्री होने का अनुमान है. शुभ मुहूर्त में लोग खूब खरीदारी करते हैं. कुलदीप संस ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश वर्मा ने कहा कि पुष्य नक्षत्र को लेकर पूरी तैयारी है. लोग इस दिन सोना खरीदना शुभ मानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें