18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : यूज एंड थ्रो की नीति अपना रहा है कारा विभाग

रांची : झारखंड राज्य कारा दैनिककर्मी एसोसिएशन की विशेष बैठक रविवार को महिलौंग रांची में हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष पांडेय शिशिर कांत शर्मा ने अध्यक्षता की. कहा गया कि वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भाेगियों के लिए कारा विभाग यूज एंड थ्रो की नीति अपना रहा है. इसके अलावा विभाग द्वारा चालक पद के लिए […]

रांची : झारखंड राज्य कारा दैनिककर्मी एसोसिएशन की विशेष बैठक रविवार को महिलौंग रांची में हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष पांडेय शिशिर कांत शर्मा ने अध्यक्षता की.
कहा गया कि वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भाेगियों के लिए कारा विभाग यूज एंड थ्रो की नीति अपना रहा है. इसके अलावा विभाग द्वारा चालक पद के लिए विज्ञापन निकालने पर रोष व्यक्त किया गया़
बैठक में कहा कि राज्य के काराओं में वाहन चालक के सभी 84 पदों को रिक्त मान कर सभी के विरुद्ध विज्ञापन जारी किया गया है जबकि वर्तमान में राज्य के काराओं में 35 वाहन चालक नियमित होने की आस में वर्षों से कम वेतन पर कार्यरत हैं. इनमें 20 वाहन चालक तो 30 वर्षों से कार्यरत हैं. पूर्व में एसोसिएशन अपने सभी सदस्यों की सेवा नियमतिकरण एवं समान काम समान वेतन के लिए विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है,लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसके बाद एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. हाइकोर्ट द्वारा याचिका को प्राथमिकता के साथ निष्पादित करने की बात कही गयी है़ फिर भी कारा विभाग सभी पदों को रिक्त मान कर कोर्ट के आदेश से पूर्व ही फैसला सुना रहा है़ 0 विदित है कि कारा विभाग में लगभग 80 प्रतिशत पद वर्षों से रिक्त हैं जिसमें काम चलाने के उद्देश्य से 312 दैनिक कर्मी एवं लगभग 800 भूतपूर्व सैनिकों से काम लिया जा रहा है.
बैठक में सचिव रितेश शेखर, विजय कुमार (रांची), राजेश्वर दुबे (जमशेदपुर), सुरेश गिरी, आलोक झा (हजारीबाग कारा), धनेश्वर लोहरा, मुरलीधर मंडल (धनबाद कारा), मो इम्तियाज आलम, विनोद कुमार (दुमका कारा), तपन प्रजापति चास, बीरबल रवानी (साहेबगंज), भूषण शर्मा (तेनुघाट कारा), विनोद कुमार राय (राजमहल कारा), भूदेव राय (देवघर कारा), धीरेंद्र कुमार (मेदिनीनगर कारा) सहित राज्य के 20 काराओं के वाहन चालक के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें