14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे टीएमएच व टाटा मोटर्स अस्पताल

सीएम ने की टाटा स्टील के एमडी व टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग हेड के साथ बैठक जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील और टाटा मोटर्स कंपनी को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) अौर टाटा मोटर्स अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से एनरॉलमेंट कराने का निर्देश दिया है. दोनों अस्पतालों को योजना […]

सीएम ने की टाटा स्टील के एमडी व टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग हेड के साथ बैठक

जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील और टाटा मोटर्स कंपनी को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) अौर टाटा मोटर्स अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से एनरॉलमेंट कराने का निर्देश दिया है. दोनों अस्पतालों को योजना से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने रविवार को परिसदन में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, वीपी सुनील भास्करन व टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग हेड एबी लाल के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि 10 दिनों में दोनों अस्पताल को योजना से जोड़ने का प्रपोजल तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. बैठक में टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपनी चिंताओं से भी अवगत कराया, इस पर मुख्यमंत्री ने उसे दूर करने का भरोसा दिया.

जिले में 23 निजी अस्पतालों ने दिया है आवेदन : जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 23 निजी अस्पताल अौर नर्सिंग होम ने आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है. इसमें 10 अस्पताल कार्यरत है और शेष प्रक्रियाधीन है. इसके अतिरिक्त 13 सरकारी अस्पताल भी योजना के दायरे में आ चुके हैं. इसका लाभ योजना के लाभुकों को मिलेगा.

स्वास्थ्य विभाग को 10 दिनों में प्रस्ताव सौंपा जायेगा

एमडी की माता को देखने सीएम गये टीएमएच

जमशेदपुर : परिसदन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास टीएमएच में इलाजरत टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की माता को देखने पहुंचे. बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री को एमडी की माता के इलाजरत होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने उन्हें देखने जाने की बात कही. मुख्यमंत्री के साथ टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, उपाध्यक्ष सुनील भास्करन समेत अन्य पदाधिकारी भी टीएमएच पहुंचे थे.

आयुष्मान भारत से टाटा के अस्पताल को जोड़ना सराहनीय : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा समूह के अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की सार्थक पहल की है़ यह सराहनीय प्रयास है.

मुख्यमंत्री झारखंड के 57 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये के बीमा का लाभ दिलाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. इस योजना से 980 छोटी-बड़ी बीमारियों को कवर कराना भी उनका ऐतिहासिक और साहसिक प्रयास है़ प्रवक्ता श्री शुक्ल ने कहा है मुख्यमंत्री लगातार न्यू झारखंड बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है़ं

दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री दास के नेतृत्व में सरकार, सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को हर स्तर पर मूर्त रूप देने में लगी है़ इसका परिणाम अब जमीन पर दिख रहा है. टाटा समूह के अस्पतालों को जोड़ने से गरीबों को इलाज में राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें