18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनगड़ा : मां दुर्गा के जयकारे से क्षेत्र हुआ गुंजायमान

अनगड़ा : अनगड़ा, गोंदलीपोखर, जोन्हा, गेतलसुद, हेसल, चिलदाग, हाहे, साल्हन, तुरूप, मिलन चौक, सिमलिया व बरवादाग सहित प्रखंड में अन्य जगहों पर बने पूजा पंडालों में बुधवार को महाष्टमी के अवसर पर आदि शक्ति मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दोपहर […]

अनगड़ा : अनगड़ा, गोंदलीपोखर, जोन्हा, गेतलसुद, हेसल, चिलदाग, हाहे, साल्हन, तुरूप, मिलन चौक, सिमलिया व बरवादाग सहित प्रखंड में अन्य जगहों पर बने पूजा पंडालों में बुधवार को महाष्टमी के अवसर पर आदि शक्ति मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दोपहर 12.27 बजे संधि बलि दी गयी.
पंडालों व इसके आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. विधायक राम कुमार पाहन, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जिप सदस्य रंथा महली सहित प्रबुद्ध व समाजसेवियों ने विभिन्न पंडालों में जाकर माता को नमन किया व विधि व्यवस्था की जानकारी ली. गोंदलीपोखर पंडाल में समाजसेवी सागर साहू ने 11 सौ श्रद्धालुओं के बीच खीर का वितरण किया. साल्हन पूजा पंडाल में जगराता कार्यक्रम हुआ.
ओरमांझी. महाष्टमी के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में धूमधाम से पूजा की गयी. पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक दुति पाहन, प्रमुख जयगोबिंद साहू, जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार,आजसू के जिला सचिव रामधन बेदिया, जिप सदस्य सरिता देवी, रीना केरकेट्टा ने सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर सभी ग्रामीणों से मिल कर दुर्गापूजा की शुभकामना दी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी के दुर्गा मंदिर में बुुधवार को महाअष्टमी की पूजा हुई. 12. 40 बजे संधि बलि हुई. इस समय पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से भरा हुआ था. इसके बाद नवमी की पूजा हुई.
किला में शाक्त बलि आज
रातू. शारदीय नवरात्र की अष्टमी को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रातू किला में दोपहर 12.27 बजे संधि बलि दी गयी. महिलाओं ने मां की पूजा-अर्चना की. नवमी गुरुवार को दोपहर एक बजे शाक्त बलि दी जायेगी.
किला के सामने मेला भी लगता है. जहां मिठाई खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, चाट चाउमिन की दुकानें लगायी गयी है. विजयादशमी शुक्रवार को शाम पांच बजे प्रतिमा का विसर्जन कर किला का मुख्य द्वार आमजनों के लिए बंद कर दिया जायेगा. वहीं विजयादशमी को महादेव टंगरा, झखराट़ांड़, पाली में रावण दहन किया जायेगा. पूजा के दौरान रातू थाना में कंट्रोल बना कर विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह ने पंडाल का जायजा लिया.
इटकी. पूजा पंडालों में महाष्टमी पूजा की गयी. विधायक गंगोत्री कुजूर ने पूजा पंडालों का भ्रमण किया. बीडीओ पंकज कुमार व थाना प्रभारी राम अवतार ने सर्वधर्म सद्भावना समिति के सदस्यों के साथ पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
विधायक ने विभिन्न पंडालों का भ्रमण किया
मांडर : विधायक गंगोत्री कुजूर ने मांडर व चान्हो प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया. उन्होंने मांडर में ब्राम्बे, चुंद, शिव दुर्गा मंदिर, मुड़मा, सोसई आश्रम व चान्हो प्रखंड के टांगर, चोरेया, चान्हो बाजारटांड़, ओपा आदि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. ब्राम्बे व चुंद के पूजा पंडाल के दौरान विधायक के साथ पंडाल भ्रमण में भोगेन सोरेन, मुकेश प्रसाद, राम बालक ठाकुर, सीताराम साहू आदि मौजूद थे.
बुढ़मू. विधायक डॉ जेसी राम ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों का भ्रमण किया व माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान भांट बोड़ेया, ठाकुरगांव, बुढ़मू व चकमे के पूजा पंडालों में गये. पूजा पंडालों में दिन भर महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही.
कहीं भंडारा, तो कहीं बंट रहा भोग
नामकुम. पंडालों के पट खुलने के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. नामकुम बाजार, सदाबहार चौक, नामकुम स्टेशन, सिदरौल आदि जगहों पर पूजा पंडाल में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए आ रहे हैं.
वहीं इन पंडालों में प्रसाद स्वरूप भोग का वितरण किया जा रहा है. नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति ने बुधवार को भंडारा का आयोजन किया. वहीं सिदरौल में रावण दहन की तैयारी जोरों पर है. विजयादशमी को बाजारटांड़ में रावण दहन किया जायेगा. समिति इस बार 55 फीट ऊंचे रावण व 50 फीट ऊंचे मेघनाथ का पुतला तैयार करा रही है. डेढ़ घंटों तक आतिशबाजी होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel