Advertisement
रांची : दो होटलों में छापेमारी, फूड सैंपल जब्त
रांची : सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने मंगलवार को राजधानी के होटलों में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने अलबर्ट एक्का चौक स्थित होटल जलजोगा और कचहरी रोड स्थित मां काली होटल में छापेमारी की. दोनों होटलों से उन्होंने फूड सैंपल जब्त किया. उन फूड सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जायेगा. एसडीओ ने होटल […]
रांची : सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने मंगलवार को राजधानी के होटलों में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने अलबर्ट एक्का चौक स्थित होटल जलजोगा और कचहरी रोड स्थित मां काली होटल में छापेमारी की. दोनों होटलों से उन्होंने फूड सैंपल जब्त किया. उन फूड सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जायेगा. एसडीओ ने होटल के किचन का भी मुआयना किया. जलजोगा होटल के किचन में गंदगी देखकर एसडीओ नाराज भी हुईं.
उन्होंने बताया कि संबंधित होटलों के संचालकों को नोटिस दिया जायेगा. इन होटलाें के खाद्य पदार्थों की दूसरी बार भी जांच की जायेगी. अगर सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई होगी. एसडीओ ने कहा कि पूजा के दौरान अन्य प्रतिष्ठानों व फूड स्टॉलों से फूड सैंपल जांच के लिए जब्त किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement