Advertisement
पंडालों के पट खुले, मां के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
सिल्ली/मुरी : सिल्ली. मुरी व आसपास के इलाकों के पूजा पंडाल के पट मंगलवार को खुल गये. इसके साथ ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ने लगी है. नवजागरण पूजा समिति लगाम, पूजा समिति बड़ामुरी, पुराना बाजार मां वैष्णोदवी मंदिर, नार्थ सेटलमेंट रेलवे कॉलोनी पूजा पंडाल, बी टाइप रेलवे […]
सिल्ली/मुरी : सिल्ली. मुरी व आसपास के इलाकों के पूजा पंडाल के पट मंगलवार को खुल गये. इसके साथ ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ने लगी है. नवजागरण पूजा समिति लगाम, पूजा समिति बड़ामुरी, पुराना बाजार मां वैष्णोदवी मंदिर, नार्थ सेटलमेंट रेलवे कॉलोनी पूजा पंडाल, बी टाइप रेलवे कॉलोनी पूजा पंडाल, हिंडालको पूजा पंडाल, सार्वजनिक पूजा समिति, किता हरवाडीह, पूजा पंडाल रामडेरा, सार्वजनिक पूजा समिति महावीर चौक सिल्ली, राधिका मैदान सिल्ली में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
प्रत्येक पंडाल में विशेष आकर्षण : प्रत्येक पंडाल का अपना विशेष आकर्षण है. नवजागरण पूजा समिति लगाम के पंडाल में केरल बाढ़ आपदा के बीच महिषासुर मर्दन का दृश्य दिखाया गया है. राधिका मैदान व बड़ामुरी पंडाल में स्वचालित मूर्तियों द्वारा मां दुर्गा व महिषासुर का युद्ध दिखाया जा रहा है. सार्वजनिक पूजा पंडाल महावीर चौक में रांची के पहाड़ी मंदिर का दृश्य आकर्षण है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा की धूम : ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा की धूम है. जानकारी के मुताबिक सिल्ली प्रखंड क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण इलाके मिलाकर कुल 65 स्थानों में पंडाल स्थापित कर पूजा की जा रही है.
कुलसूद में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई पूजा : गोडाडीह पंचायत के कुलसूद गांव में कलश यात्रा निकाली गयी. इसके बाद कलश स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गयी. कलश यात्रा में मुखिया रोमा देवी, पूजा समिति के डब्लू महली, लखींद्र मुंडा, सुभाष मंडल, देवनारायण यादव, तपन मंडल विकास मंडल सहित अन्य शामिल थे.
100 नंबर पर डायल कर मांगें हेल्प : पूजा को लेकर शहर में कंटोल रूम बनाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यहां चौबीस घंटे पुलिस मौजूद रहेगी. 100 नंबर पर डायल कर हेल्प लिया जा सकता है. इसके अलावा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है.
शाम छह से रात नौ बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री : श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर अष्टमी, नवमी व दशमी को शहर में शाम छह बजे से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. रांची की ओर से आनेवाले भारी वाहनों को लोवापीड़ी के पास रोक दिया जायेगा. इसके लिए ड्राप गेट बनाये गये हैं. उसी तरह मुरी की ओर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर भी नो इंट्री के दौरान रोक रहेगी. इस दौरान पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना व आसपास के जगहों पर घूमने आने वाले पार्किंग कर सकते हैं. पीसीआर चौबीस घंटे तैनात रहेंगे.
आज रांची से आयेंगे जवान : विधि व्यवस्था को लेकर प्रमुख पंडालों के अलावे सुदूर इलाकों के पंडालों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावे पंडालों व पूजा समितियों के स्वयंसेवक भी व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार को रांची से भी पुलिस बल आयेंगे. जिनकी तैनाती पूजा पंडालों में की जायेगी.
सीसीटीवी लगाये गये, आज होगा निरीक्षण : मुरी. सिल्ली व मुरी के अधिकतर पंडालों में सीसीटीवी लगा दिये गये हैं. अग्निशामक यंत्र भी लगाने का आदेश दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को पंडालों में सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र की जांच की जायेगी. ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा पंडालों में सीसीटीवी व अग्निशामक यंत्र लगाना अनिवार्य किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement