Advertisement
रांची : आनंद लोक अस्पताल के लिए जमीन जियाडा को हस्तांतरित
रांची : कोलकाता के आनंद लोक अस्पताल के लिए कांके के दुबलिया में चिह्नित पांच एकड़ जमीन झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अॉथोरिटी (जियाडा) को हस्तांतरित कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित करके राजस्व एवं भूमि सुधारको इससे अवगत करा दिया था. इसके बाद विभाग ने इसे जियाडा को दे दिया है, ताकि […]
रांची : कोलकाता के आनंद लोक अस्पताल के लिए कांके के दुबलिया में चिह्नित पांच एकड़ जमीन झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अॉथोरिटी (जियाडा) को हस्तांतरित कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित करके राजस्व एवं भूमि सुधारको इससे अवगत करा दिया था. इसके बाद विभाग ने इसे जियाडा को दे दिया है, ताकि इसका आवंटन सुविधा के अनुसार किया जा सके.
इधर, इस जमीन के लिए आनंद लोक अस्पताल प्रबंधन को शुल्क देने को कहा गया है. यानी सरकार जमीन का बाजार मूल्य अस्पताल प्रबंधन से लेगी. इसके बाद से यह मामला लटका हुआ है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल के लिए रांची में जमीन देने का निर्देश अधिकारियों को दिया था.
ढाई साल से जमीन को लेकर चल रही है कवायद : आनंद लोक अस्पताल प्रबंधन अप्रैल 2016 से जमीन के लिए झारखंड में प्रयासरत है. दो बार मुख्यमंत्री से बातचीत हुई. वहीं, संबंधित अफसरों से भी कई बार बातचीत की. ज्ञात हो कि आनंद लोक अस्पताल सस्ती दर पर इलाज करने को लेकर देश भर में जाना जाता है.
आनंद लोक अस्पताल
के इलाज की दर
इलाज/सुविधा दर
आंखों की जांच व चश्मा "20
आइसीसीयू चार्ज "75/दिन
हर्ट बाइपास सर्जरी "85000
कांट्रैक्ट सर्जरी "5000
गॉल ब्लाडर सर्जरी "16000
हर्निया सर्जरी "15000
सिजेरियन "10000 डायलिसिस "700
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement