Advertisement
रांची : सड़क पर दुकानें, हर शाम जाम हो जाता है कोकर रोड
रांची : कोकर रोड में जाम से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. हर शाम 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक इस रोड में भीषण जाम लगता है. खास कर डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक जाम सबसे ज्यादा होता है. इस दौरान स्कूल, काॅलेज और विभिन्न कार्यालयों से लौट रहे दोपहिया व […]
रांची : कोकर रोड में जाम से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. हर शाम 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक इस रोड में भीषण जाम लगता है. खास कर डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक जाम सबसे ज्यादा होता है. इस दौरान स्कूल, काॅलेज और विभिन्न कार्यालयों से लौट रहे दोपहिया व चारपहिया वाहनों के कारण जाम और बढ़ जाता है.
दरअसल, लालपुर सब्जी बाजार में कई सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें सड़क तक ले आते हैं, वहीं खरीदारी करनेवाले अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस कई बार सब्जी बेचने वालों को सड़क से हटकर दुकानें लगाने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं.
जाम की जानकारी मिलने पर लालपुर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जाम को क्लियर कराने में लगते है. बल की कमी होने के कारण वहां पर स्थायी तैनाती नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस लाइन से बल की मांग की गयी है, बल मिलते ही वहां अलग से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी जायेगी और लोगों को पूरी तरह से जाम से निजात मिल जायेगी.
रंजीत लकड़ा, ट्रैफिक डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement