24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मां की हत्या के आरोप में पिता को जेल अब बच्चियों को जीवन-यापन में परेशानी

रिश्तेदारों पर दुकान में चोरी करने का आरोप, पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के नया टोली निवासी ललित भूषण लिंडा की दो पुत्री आस्था नुपुर लिंडा (12 वर्ष) व निष्ठा सिम्मी लिंडा (आठ वर्ष) के सामने पढ़ाई व जीवन-यापन की समस्या खड़ी हो गयी है़ हालांकि कुछ दिन पूर्व […]

रिश्तेदारों पर दुकान में चोरी करने का आरोप, पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई
रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के नया टोली निवासी ललित भूषण लिंडा की दो पुत्री आस्था नुपुर लिंडा (12 वर्ष) व निष्ठा सिम्मी लिंडा (आठ वर्ष) के सामने पढ़ाई व जीवन-यापन की समस्या खड़ी हो गयी है़ हालांकि कुछ दिन पूर्व तक दोनों नाबालिगों का पालन-पोषण डोरंडा के कुसई कॉलोनी निवासी उनके नाना लाजरूस कच्छप कर रहे थे, लेकिन उनकी स्थिति खराब हो जाने के कारण वे अपनी नातिनों का पालन-पोषण करने मेें असमर्थ हो गये हैं. गौरतलब कि पांच अगस्त 2018 को नाबालिगों की मां सुशीला कांता लिंडा की हत्या कर दी गयी थी.
हत्या का आरोप पिता ललित भूषण लिंडा पर लगा था, जिसके कारण वे वर्तमान में जेल में बंद हैं. दोनों नाबालिग बहनों ने झारखंड बाल सरंक्षण आयाेग की अध्यक्ष आरती कुजूर से समस्या का समाधान करने की गुहार लगायी है़ नाना लाजरूस कच्छप व उनके पड़ोसी प्रकाश ने बताया कि दोनों नाबालिगों के पिता ललित भूषण लिंडा का नामकुम के नया टोली में चार दुकान है़ इसमें से एक दुकान में ललित भूषण लिंडा और उनकी पत्नी सुशीला कांता लिंडा चाउमिन की दुकान चलाते थे. जबकि तीन अन्य दुकान का किराया ललित भूषण लिंडा को मिलता था. अब माता-पिता के नहीं रहने पर उनकी चाउमिन की दुकान बंद है.
गत पांच अक्तूबर को जब आस्था नुुपुर लिंडा अपनी दुकान पर गयी, तो पता चला कि उनकी दुकान में चोरी हो गयी है़ चोरी का आरोप उसके चचेरे चाचा जॉन लिंडा, जेम्स लिंडा, विनय लिंडा व स्टेफन लिंडा पर है.
इन लोगाें पर आरोप है कि इन्होंने दुकान का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये का सामान और फ्रिज में रखे सात हजार रुपये के कच्चे माल की चोरी कर ली है. आस्था के अनुसार रिश्तेदारों ने पुलिस को चोरी के बारे में बताने पर उनकी हत्या करने की बात भी कही है. इस संबंध में नामकुम पुलिस को भी जानकारी दी गयी. लेकिन नामकुम पुलिस भी नाबालिगों की मदद नहीं कर मुखिया और झारखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर से मदद लेने की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें