रांची : झारखंड चेंबर के इस सत्र की कार्यकारिणी समिति की दूसरी बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने की. बैठक में गिरिडीह, गुमला, चाईबासा, रामगढ़, डालटनगंज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी शामिल हुए. श्री मारू ने कहा कि राजधानी के मुख्य मार्ग को व्यापारी अब महात्मा गांधी मार्ग के नाम से ही संबोधित करें.
साथ ही सभी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अपने जिले में व्यापार एवं उद्योग की समस्याओं को एकत्रित करें. 26 अक्तूबर को जीएसटी परिषद के सदस्य चेंबर भवन में प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत के साथ बैठक करेंगे. बैठक में व्यापारी जीएसटी संबंधित समस्या व सुझावों के साथ जरूर आयें. इसके साथ ही चेंबर की 57 उप समितियों का गठन किया गया.
गाड़ी मालिक हैं परेशान : बालू व्यवसायियों ने कहा कि एनजीटी के आदेश से तीन माह तक बालू खनन नहीं करना है. ऐसे में गाड़ी मालिकों को परेशानी हो रही है. गुमला के व्यवसायियों ने कहा कि गुमला और लोहरदगा में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है
गुमला में पुराने ट्रेड लाइसेंस के नाम पर जुर्माना लिया जा रहा है. सदस्यों ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर के सात जिलों में दो से तीन माह से हर रोज 12 से 14 घंटे बिजली कटौती हो रही है. बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, सोनी मेहता, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, राम बांगड़, कोषाध्यक्ष राहुल मारू, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, बिकास सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, अमित, विकास चंद्र मिश्रा, रंजीत मिश्रा, जितेंद्र प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य पंकज पोद्दार आदि उपस्थित थे.