Advertisement
रांची : सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये
रांची : आदिवासी छात्र मोर्चा की बैठक मंगलवार को मोरहाबादी में हुई. इस दौरान मांग की गयी कि जेपीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक (नियमित एवं बैकलॉग) की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये. मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो ने कहा कि वर्ग विशेष तथा व्यक्ति विशेष के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन को हटाने का […]
रांची : आदिवासी छात्र मोर्चा की बैठक मंगलवार को मोरहाबादी में हुई. इस दौरान मांग की गयी कि जेपीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक (नियमित एवं बैकलॉग) की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये. मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो ने कहा कि वर्ग विशेष तथा व्यक्ति विशेष के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
मोर्चा इसका विरोध करता है. उन्होंने कहा कि एसटी, एससी अौर अोबीसी विद्यार्थियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि 17 जुलाई 2018 को विज्ञापन संख्या 4/2018 तथा 5/2018 के तहत निकाले गये पदों का आवंटन विधि सम्मत है.
यह विज्ञापन झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत राष्ट्रीय सेवा संवर्ग पदों पर सीधी भर्ती के लिए आदर्श आरक्षण रोस्टर के अनुरूप है. इसके बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है, जो गलत है. बैठक में आकाश तिर्की, सोनिया तिग्गा, अमित खड़िया, अजय नायक, संजू मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement