Advertisement
रांची : साइबर अपराधियों ने दर्जी के खाते से निकाले 1.65 लाख रुपये
रांची : कडरू सरना टोली निवासी दर्जी गुलाम जिलानी के खाते से साइबर अपराधियाें ने 1़ 65 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में गुलाम जिलानी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुलाम जिलानी ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह 29 सितंबर को कडरू स्थित एसबीआइ के एटीएम से रुपये […]
रांची : कडरू सरना टोली निवासी दर्जी गुलाम जिलानी के खाते से साइबर अपराधियाें ने 1़ 65 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में गुलाम जिलानी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गुलाम जिलानी ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह 29 सितंबर को कडरू स्थित एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने गये थे. उन्होंने आठ हजार रुपये निकाले. उस समय एटीएम में उनके पीछे एक युवक भी था. मैंने उसे बाहर निकलने के लिए बोला, फिर भी वह वहीं खड़ा रहा.
उन्होंने उस युवक पर ही संदेह व्यक्त किया है. गुलाम ने बताया कि जब उन्हेांने बैंक स्टेटमेंट निकाला, तो पता चला कि 29 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच उनके खाते से छह बार निकासी की गयी है़ दो बार 40-40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किया गया है, जबकि शेष रुपये एटीएम से निकाला गया है़ बैंक द्वारा भी जानकारी दी गयी कि किस-किस खाते में रुपये ट्रांसफर किये गये है़ं गुलाम ने अरगोड़ा पुलिस व बैंक अधिकारियों से उन खाताधारकों पर कार्रवाई की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement