नामकुम : थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में फुलकुमारी नामक युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार फुलकुमारी बुंडू की रहनेवाली थी. वह नामकुम के बेडाडीह स्थित अपने जीजा के यहां आयी थी. फुलकुमारी कुछ दिनों से बीमार थी. वह इलाज के क्रम में मंगलवार को जीजा लाला मुंडा के साथ रामपुर बाजार आयी थी.
इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में किसी वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में फुलकुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि लाला मुंडा घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया.