Advertisement
कुशल युवा ही विकास के सारथी बनेंगे : सीपी सिंह
रांची : कुशलता में ही भविष्य है. कुशल युवा ही झारखंड और देश के विकास के सारथी बनेंगे. यह बातें झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. नगर विकास मंत्री ने रविवार को डिजिटल विद्या रांची चैप्टर का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में डिजिटल मार्केटिंग, […]
रांची : कुशलता में ही भविष्य है. कुशल युवा ही झारखंड और देश के विकास के सारथी बनेंगे. यह बातें झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. नगर विकास मंत्री ने रविवार को डिजिटल विद्या रांची चैप्टर का उदघाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस में बहुत संभावनाएं हैं. आज गूगल, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप आदि डिजिटल, सोशल माध्यम से ही लोग धारणा बनाते हैं. आम लोगों के नजरिये को प्रभावित करने, सूचनाओं को प्रसारित करने, जन-जागरूकता पैदा करने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है. शासन-प्रशासन में भी इसकी उपयोगिता बढ़ गयी है. ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर हैं.
अब इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट में भी भीड़ बहुत है. इतिहास, भूगोल, सामान्य अध्ययन के उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के लिए मुश्किल है. जनप्रतिनिधि होने के कारण उनके पास निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए बहुत पैरवी आती है, सिफारिश करना मजबूरी भी है. लेकिन, सामान्य डिग्री वालों के लिए बहुत परेशानी है. ऐसे में विशेषज्ञता हासिल करना आवश्यक है.
डिजिटल विद्या जितने झारखंडी युवाओं को विशेषज्ञ बनाएगी, उतना बेहतर होगा. नये क्षेत्र में जो मौके हैं, उसका झारखंड के युवा सबसे पहले और अधिकतम लाभ उठायें. मौके पर रांची प्रेस क्लब के महासचिव शंभूनाथ चौधरी, चर्चित समाजसेवी प्रणव कुमार बब्बू, डिजिटल विद्या के प्रमोटर राजेश कमल, कुणाल, अमित कुमार, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ अमजद अली, मोनिका प्रिया झा, प्रियंका आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement