Advertisement
रांची : कांके के चार मुखिया ने की इस्तीफे की पेशकश
रांची : कांके प्रखंड की व्यवस्था से परेशान कांके के चार मुखिया ने इस्तीफा देने की पेशकश उपायुक्त से की है. जानकारी के मुताबिक उपायुक्त को पत्र लिखकर कांके प्रखंड के बोड़ेया पंचायत की मुखिया डॉ जया भगत, सुकहुट्टू दक्षिणी की मुखिया रीना देवी, कांके पश्चिमी की मुखिया ज्योति निशा नाग तथा कांके दक्षिणी के […]
रांची : कांके प्रखंड की व्यवस्था से परेशान कांके के चार मुखिया ने इस्तीफा देने की पेशकश उपायुक्त से की है. जानकारी के मुताबिक उपायुक्त को पत्र लिखकर कांके प्रखंड के बोड़ेया पंचायत की मुखिया डॉ जया भगत, सुकहुट्टू दक्षिणी की मुखिया रीना देवी, कांके पश्चिमी की मुखिया ज्योति निशा नाग तथा कांके दक्षिणी के मुखिया अमित तिर्की ने इस्तीफा देने की बात की है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों को 14 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पंचायतों में कई तरह के काम चल रहे हैं. लेकिन हालत यह है कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को नजर अंदाज किया जाता है. पंचायत प्रतिनिधि की अनुशंसा लिये बिना जनकल्याण से काम हो रहे हैं.
पंचायत को ओडीएफ कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन कई गरीब लोगों का शौचालय अब तक नहीं बना है, इसके बावजूद ओडीएफ घोषित करने को कहा जा रहा है. डॉ भगत ने कहा कि राशन कार्ड बनाते समय अनुशंसा करने को कहा जाता है. लेकिन, इसका वितरण अधिकारी स्वयं कर देते हैं. यही हाल गैस वितरण योजना का भी है.
अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को महत्व नहीं दे रहे हैं. जब उनको जरूरत पड़ती है तो सहयोग के लिए आ जाते हैं. जब जनता के बीच जाने की बात होती है, तो खुद चले जाते हैं. इससे जनता के बीच नकारात्मक छवि बन रही है. इस कारण उन लाेगों ने उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि उनके इस्तीफे के आग्रह को स्वीकार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement