गिद्धौर : थाना क्षेत्र के बांय गांव निवासी कौशल्या देवी की हत्या शनिवार देर रात गोली मार कर कर दी गयी. अपराधी ने घर की उत्तर दिशा में स्थित खिड़की की ओर से गोली मारी थी. गोली महिला की कनपटी में लगी. परिजन आनन-फानन में उसे हजारीबाग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कौशल्या की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व बिहार के पूर्णिया जिले के एक गांव में हुई थी. कौशल्या लगभग आठ वर्षों से अपने मायके में रह ही थी. पति बिहार पुलिस का जवान था. पत्नी के मायके आने के बाद से उसने पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर कुछ साल से कटकमसांडी में किराये का मकान में रह रहा था. बच्चों का आरोप है कि उसके पिता ने ही मां की गोली मार कर हत्या की है. महिला ने एक सप्ताह पूर्व पति द्वारा उसकी हत्या की आशंका जताते हुए थाना में आवेदन दिया.
मृतका की बहन गोमिया देवी घटना के वक्त साथ थी. उसने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों को भागते देखा था. उसने बताया कि वर्ष 2012 में उसका छोटा भाई कन्हाई रविदास पर भी गोली चलायी गयी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ प्रदीप कच्छप पाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर की घटना की जानकारी ली.