14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची पहाड़ी मंदिर : 50 हजार से अधिक के नोट खराब मिले, अभी भी 11 दान पेटियों की गिनती बाकी

दूसरे िदन भी नोटों की हुई गिनती, सात दान पेटियों से 2.76 लाख रुपये सही पाये गये रांची : पहाड़ी मंदिर में दानपेटियों में जमा राशि की गिनती लगातार दूसरे दिन जारी रही. बुधवार को गिनी गयी राशि में से 2.76 लाख रुपये सही हालत में मिले. इनमें 1.37 लाख 600 रुपये के नोट पाये […]

दूसरे िदन भी नोटों की हुई गिनती, सात दान पेटियों से 2.76 लाख रुपये सही पाये गये
रांची : पहाड़ी मंदिर में दानपेटियों में जमा राशि की गिनती लगातार दूसरे दिन जारी रही. बुधवार को गिनी गयी राशि में से 2.76 लाख रुपये सही हालत में मिले. इनमें 1.37 लाख 600 रुपये के नोट पाये गये, वहीं 1.39 लाख रुपये के सिक्के मिले. करीब 50 हजार से अधिक नोट खराब निकले.
पहाड़ी मंदिर में सुबह नौ बजे सात दानपेटियां खोली गयी. नोटों की गिनती देर शाम तक चली. दानपेटी में जमा रकम को गिनने के लिए छह से अधिक सरकारी कर्मचारी लगे थे. दो दिनों में 11 दानपेटियां खोली जा चुकी हैं. इनमें करीब 7.25 लाख रुपये के नोट सही हालत में मिले हैं.
अच्छे नोट बोरे में रखे गये : गिनती के दौरान अच्छे और खराब नोटों को अलग-अलग बोरों में रखा गया. वहीं, नोटों की गिनती करने आये लोगों का कहना है कि गिनती में समिति के सदस्यों का सहयोग नहीं मिल रहा है.
कुछ सदस्य ही इसमें सहयोग कर रहे हैं. कार्यपालक दंडाधिकारी एनी रिंकू कुजूर ने कहा कि नोटों की गिनती में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि, नोट गिननेवालों कर्मचारियों की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए और भी कर्मचारियों की मांग की जायेगी ताकि, गिनती का कार्य जल्द खत्म हो सके.
कल की तुलना में काफी कम नोट भींगे मिले : मंगलवार को दान राशियों से कई सड़े नोट निकले थे. लेकिन, बुधवार से एेसे नोट कम निकले. जिला प्रशासन ने खराब नोदों को पहले सूखाने की व्यवस्था की, फिर उन्हें अलग बोरों में रखा गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों की मानें तो पहले सही नोटों की गिनती का काम पूरा कर होगा, उसके बाद दानपेटियों से निकले खराब नोटों की गिनती की जायेगी.
अभी भी 11 दान पेटियों की गिनती बाकी
पहाड़ी मंदिर में गुरुवार को भी नोटों की गिनती की जायेगी. मंगलवार व बुधवार को कुल 11 दान पेटियों की गिनती हो चुकी है. शेष 11 दान पेटियों की गिनती होनी बाकी है. बताया गया कि इनमें तीन छोटे और आठ दान पेटी बड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें