Advertisement
रांची नगर निगम के 23 पार्षदों ने की बैठक, कहा, मंत्री, मेयर और डिप्टी मेयर के कारण नारकीय हुई शहर की सफाई व्यवस्था
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था से क्षुब्ध नगर निगम के 23 वार्ड पार्षदों ने बुधवार को धुर्वा स्थित वार्ड नंबर-37 के वार्ड कार्यालय में बैठक की. बैठक में पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि एस्सेल इंफ्रा कंपनी की सफाई व्यवस्था दिनों दिन नारकीय होती जा रही है. कंपनी के आधे से अधिक कचरा […]
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था से क्षुब्ध नगर निगम के 23 वार्ड पार्षदों ने बुधवार को धुर्वा स्थित वार्ड नंबर-37 के वार्ड कार्यालय में बैठक की. बैठक में पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि एस्सेल इंफ्रा कंपनी की सफाई व्यवस्था दिनों दिन नारकीय होती जा रही है. कंपनी के आधे से अधिक कचरा उठाने वाले वाहन ब्रेक डाउन हैं. लेकिन, इस कंपनी के अधिकारियों को काेई फर्क नहीं पड़ रहा है.
पार्षदों ने कहा कि कंपनी के इस मनमानी के खिलाफ में निगम बोर्ड से कंपनी को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. लेकिन, नगर विकास मंत्री, मेयर और डिप्टी मेयर कंपनी को हटाने के बजाय उसे एक्सटेंशन देने में जुटे हुए हैं. इस कारण आज शहर की सफाई व्यवस्था की हालत ऐसी है. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी पहुंचे.
बैठक में ये पार्षद रहे उपस्थित : बैठक में वेद प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, रीता मुंडा, प्रीति रंजन, जेरमिन कुजूर, रोशनी खलखो, नसीम गद्दी, मोनिका खलखो, फिरोज आलम, आनंद मूर्ति, सविता कुजूर, उर्मिला यादव, वीणा अग्रवाल, साजदा खातुन, शशि सिंह, जमीला खातुन, झरी लिंडा, कृष्णा महतो, अरुण कुमार झा, अर्जुन राम, अर्जुन यादव, सुनील कुमार यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement