12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : लोकमंथन 27 से 30 तक, उदघाटन करेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

दूसरा संस्करण : 27 सितंबर को होगा उद्घाटन, कार्यक्रम में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण पर चर्चा की जायेगी 30 सितंबर को दिन के 11 बजे समापन समारोह को संबोधित करेंगी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन रांची : 27 से 30 सितंबर तक चलनेवाले लोकमंथन कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सूचना भवन में प्रेस वार्ता […]

दूसरा संस्करण : 27 सितंबर को होगा उद्घाटन, कार्यक्रम में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण पर चर्चा की जायेगी
30 सितंबर को दिन के 11 बजे समापन समारोह को संबोधित करेंगी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
रांची : 27 से 30 सितंबर तक चलनेवाले लोकमंथन कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सूचना भवन में प्रेस वार्ता की गयी. प्रेस को संबोधित करते हुए पर्यटन, कला संस्कृति व खेलकूद मंत्री सह लोकमंथन कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि लोकमंथन का यह दूसरा संस्करण है. जिसका आयोजन झारखंड में किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण पर चर्चा की जायेगी. लोकमंथन का उद्घाटन 27 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे और समापन समारोह में लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भाग लेंगी. इसके अलावा चार दिनों के कार्यक्रम में देश के कई प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे. 26 सितंबर को लोकमंथन से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव करेंगे.
लोकमंथन केंद्रीय टोली के सदस्य दीपक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ज्ञान के प्रकाश को उतारने की कोशिश की जायेगी. प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आयोजित यह द्वितीय कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ज्ञान आधारित देश रहा है. इस बार भारत बोध पर चर्चा की जायेगी.
कार्यक्रम के माध्यम से कोशिश है कि पहले हम खुद को जानें. उन्होंने कहा कि तीन दिनों में तीन विषयों पर चर्चा होगी. पहले दिन समाज का अवलोकन, दूसरे दिन व्यवस्था का अवलोकन (सेवा का भाव कैसा हो) और तीसरे दिन विश्व अवलोकन पर चर्चा होगी. इस चर्चा में दुनिया का भारत को देखने के नजरिया पर चर्चा होगी और भारत विश्व के प्रति क्या सोचता है इस पर भी चर्चा होगी. हम प्रकृति की पूजा करते हैं, लेकिन आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है.
ऐसे में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. इन विषयों के साथ कला का भी मंचन होगा. अंतिम चर्चा आत्म अवलोकन का उद्देश्य है कि हम खुद को भी जानें. उन्होंने कहा कि चार दिनों में कर्म और विचार के माध्यम से भारत के निर्माण की कोशिश की जायेगी. मौके पर सचिव डॉ मनीष रंजन, डॉ मयंक रंजन आदि उपस्थित थे.
लोकमंथन कार्यक्रम में गिरीश प्रभुणे, विनय सहस्त्रबुद्धे, रामेश्वर मिश्र पंकज, पी कनगसभापति, मनोज श्रीवास्तव, कौशल पंवार, आशीष गुप्ता, बाबा सत्यनारायण मौर्य, हर्षित जैन, गौरी प्रिया, डॉ वंदना शिवा, स्वामी नरसिंहानंद, सर्बानंद सोनोवाल, माधवराव चितले, आचार्य डेविड फ्राले, सोनल मानसिंह, बजरंग लाल गुप्त सहित कई गणमान्य अतिथि अपने विचारों से लोगों को अवगत करायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel