Advertisement
रांची : पुलिस ने रिम्स प्रबंधन से लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का पूरा ब्योरा मांगा
बरियातू पुलिस ने 19 सितंबर को रिम्स निदेशक को भेजा पत्र रांची : पुलिस प्रशासन ने रिम्स निदेशक से चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डाॅक्टरों और नर्स का पूरा ब्याेरा मांगा है. 19 सितंबर को रिम्स निदेशक को भेजे गये पत्र में बरियातू पुलिस ने कहा है कि […]
बरियातू पुलिस ने 19 सितंबर को रिम्स निदेशक को भेजा पत्र
रांची : पुलिस प्रशासन ने रिम्स निदेशक से चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डाॅक्टरों और नर्स का पूरा ब्याेरा मांगा है.
19 सितंबर को रिम्स निदेशक को भेजे गये पत्र में बरियातू पुलिस ने कहा है कि लालू प्रसाद पेइंग वार्ड के ए-11 में भर्ती हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपके द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सक, नर्स और सफाई कर्मियों की सूची मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध करायी जाये. डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारियों का ब्योरा पुलिस के पास रहने से उनकी सुरक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा.
बरियातू पुलिस से सूचना मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन ने इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद को बरियातू पुलिस द्वारा मांगी गयी सूचना को उपलब्ध कराने को कहा है.
सूत्राें की मानें, तो यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद ने अपना, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ जी मिंज, सीनियर रेजीडेंट डॉ अालोक तिर्की व जूनियर रेजीडेंट डॉ राज अश्वनी, डॉ विकास मरांडी, डॉ युवराज लाहरे, डॉ दिलजीत बोदरा, डॉ आदित्य अनुराग व डॉ आरके एक्का का नाम व मोबाइल रिम्स प्रबंधन को भेज दिया है.
डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी की सूची व मोबाइल नंबर देने को कहा
मेट्रॉन व सफाई एजेंसी से मांगी गयी सूची
रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद की देखभाल में प्रतिनियुक्त नर्स की सूची मेट्रॉन से मांगी है. नर्सों का मोबाइल नंबर भी मांगा गया है. वहीं, सफाई एजेेंसी से लालू प्रसाद के कमरे व पेइंग वार्ड की सफाई करनेवाले कर्मचारियाें की सूची व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है.
लालू प्रसाद के हार्ट की गति अनियंत्रित
लालू प्रसाद का अनियंत्रित शुगर व बीपी को नियंत्रित हो गया है, लेकिन उनका हार्ट रेट लगातार अनियंत्रित रह रहा है. इलाज कर रहे डाॅक्टर लालू प्रसाद के प्रतिदिन इसीजी कराने का निर्देश दिये हैं. आवश्यकता पड़ने पर एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से परामर्श भी लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement