Advertisement
रांची : दुकान से “3.36 लाख गायब दो कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज
अरगोड़ा पुलिस ने दोनों कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया रांची : कडरू के अरन्यादेव अपार्टमेंट स्थित मां भगवती डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक ने दुकान के गल्ले से 3़ 36 लाख रुपये गायब होने का मामला दर्ज कराया है. संचालक उमंग टैनवाला ने अपने दो कर्मचारी अंकित व दिनेश पर शक जाहिर करते हुए […]
अरगोड़ा पुलिस ने दोनों कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
रांची : कडरू के अरन्यादेव अपार्टमेंट स्थित मां भगवती डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक ने दुकान के गल्ले से 3़ 36 लाख रुपये गायब होने का मामला दर्ज कराया है. संचालक उमंग टैनवाला ने अपने दो कर्मचारी अंकित व दिनेश पर शक जाहिर करते हुए अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अंकित व दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ मां भगवती डिस्ट्रीब्यूटर में सेनेटरी आइटम की बिक्री होती है़
संचालक उमंग ने बताया कि उनकी मेन रोड में भी दुकान है़ कडरू वाली दुकान उक्त दोनों कर्मचारियों के हवाले रहती है. दुकान में दो गल्ला है़ एक बाहर और एक अंदर है़ बाहर वाले गल्ले में ही अंदर वाले गल्ले की चाबी लगी रहती है. इसकी जानकारी मेरे अलावा दोनों कर्मचारियों को है.
अंदर वाले गल्ले में 6़ 22 लाख थे़ रविवार होने के कारण वे रुपये जमा नहीं कर पाये थे़ जब सोमवार को रुपये मिलाने लगे, तो 6़ 22 लाख में से 3़ 36 लाख रुपये गायब थे. जब इस संबंध में दोनाें कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने रुपये लेने की बात से इनकार किया़ उमंग ने बताया कि अंकित 21 साल का युवक है़ वह सिरमटोली में रहता है और बिना हमें और घर में बताये रामगढ़ चला गया था़ इसलिए हमें शक है कि अंकित व दिनेश ने मिलीभगत कर रुपये गायब किये है़ं उमंग का कहना है कि पहले भी रुपये गायब हुए थे, लेकिन मुझे लगता था कि हिसाब में कुछ गडबड़ी हुई है.
रात में सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया जाता है : उमंग टैनवाला ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुअा है, लेकिन रात में सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया दिया जाता है़ सुबह में दोनाें कर्मचारी ही कैमरा ऑन करते है़ं इसलिए कोई फुटेज नहीं आया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement