Advertisement
रांची : इंसास छीनने के पीछे थी आपराधिक मंशा, डीआइजी की जांच में हुई पुष्टि
रांची : सीएम आवास के समीप राम मंदिर मोड़ से पीसीआर 10 के सिपाही विजय महतो से इनसास राइफल छीनने के पीछे बाइक सवार दो युवकों की आपराधिक मंशा थी.हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी हथियार फेंक कर भाग निकले थे, जिसे पुलिस ने तत्काल बरामद कर लिया था. इस बात की पुष्टि रांची […]
रांची : सीएम आवास के समीप राम मंदिर मोड़ से पीसीआर 10 के सिपाही विजय महतो से इनसास राइफल छीनने के पीछे बाइक सवार दो युवकों की आपराधिक मंशा थी.हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी हथियार फेंक कर भाग निकले थे, जिसे पुलिस ने तत्काल बरामद कर लिया था. इस बात की पुष्टि रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर की जांच में हुई है.
सूत्रों केअनुसार डीआइजी ने जांच में पाया कि घटना सुबह 6.23 बजे की है. घटना की तत्काल सूचना 6.24 बजे देते पुलिस ने कंट्रोल रूम को दी. साथ ही घटना स्थल के आस-पास पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने 6.24 बजे से सामूहिक रूप से बाइक सवार दोनों युवकों को पीछा करना शुरू किया. नतीजतन युवक बचने के लिए ऑक्सीजन पार्क के पास झाड़ी में हथियार फेंक कर भाग निकले. हालांकि, मामले में कुछ अन्य बिंदुओं पर डीआइजी की जांच जारी है.
रविवार को भी पुलिस की टीम ने संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. उन्होंने पहचान कराने का प्रयास किया. लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है. इस वजह से दोनों को गिरफ्तार करने में पुलिस को परेशानी हो रही है.
उल्लेखनीय है शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बिना हेलमेट दो युवकों को जब सिपाही विजय महतो ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया, तब वे रुकने के बजाय सिपाही के पास पहुंचे और उसकी हाथ से राइफल छीन लिया और वहां से भाग निकले थे. घटना को लेकर सिपाही की लिखित शिकायत पर गोंदा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
लेकिन घटना की सच्चाई के पीछे कहीं कोई दूसरी कहानी तो नहीं थी. कहीं सिपाही ने मामले को दूसरा रूप देने का प्रयास तो नहीं किया है. इन बातों को जानने के लिए और मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची रेंज के डीआइजी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement