Advertisement
रांची : दुर्घटना में घायल टुनटुन मोदी को मिला नया जीवन
रांची : सड़क दुर्घटना में घायल टुनटुन मोदी को हेल्थ प्वाइंट में नयी जिंदगी मिली है. गिरिडीह में दुर्घटना के बाद परिजन ने टुनटुन को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन भर्ती होने के 10 दिन बाद भी जब सर्जरी नहीं हो पायी, तो परिजन उसे हेल्थ प्वाइंट ले आये. चेहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त […]
रांची : सड़क दुर्घटना में घायल टुनटुन मोदी को हेल्थ प्वाइंट में नयी जिंदगी मिली है. गिरिडीह में दुर्घटना के बाद परिजन ने टुनटुन को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन भर्ती होने के 10 दिन बाद भी जब सर्जरी नहीं हो पायी, तो परिजन उसे हेल्थ प्वाइंट ले आये. चेहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, इसलिए मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार की देखरेख में इलाज शुरू किया गया. चेहरा सड़क पर पड़े चट्टान से टकरा गया था, जिससे चेहरे की हड्डी छत-विक्षत हो गया था.
टीम बनायी गयी, जिसमें डॉ अनुज, डॉ ओपी श्रीवास्तव, डॉ जयंत प्रकाश, डॉ अनिल व डॉ नीलम आदि शामिल थी. ऑपरेशन में पांच घंटे लगे, जिसके बाद चेहरे की क्षतिग्रस्त हड्डी को दुरुस्त किया गया. डॉ अनुज ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. मरीज को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement