23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटरी पर लौट रहा इरगु टोली का माहौल, इधर थाने में धरना देने पर मंत्री सीपी सिंह समेत 200 लोगों पर सनहा

रांची : चार दिनों से चला आ रहा इरगु टोली (कुम्हार टोली) संग्राम चौक का विवाद अभी भी पूरी तरह नहीं सुलझा है. हालांकि बुधवार को हुई घटना के बाद गुरुवार को इरगु टोली का माहौल पटरी पर लौटता दिखा. इधर, इरगु टोली में हंगामा के बाद हिरासत में लिये लोगों को छुड़ाने के लिए […]

रांची : चार दिनों से चला आ रहा इरगु टोली (कुम्हार टोली) संग्राम चौक का विवाद अभी भी पूरी तरह नहीं सुलझा है. हालांकि बुधवार को हुई घटना के बाद गुरुवार को इरगु टोली का माहौल पटरी पर लौटता दिखा. इधर, इरगु टोली में हंगामा के बाद हिरासत में लिये लोगों को छुड़ाने के लिए मंत्री सीपी सिंह सहित 200 भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाना में धरना दिया था़ उक्त मामले में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के बयान पर कोतवाली थाना में मंत्री सीपी सिंह समेत 200 भाजपा नेता के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है़
थाना प्रभारी के अनुसार, धरना के कारण थाना का काम घंटों बाधित रहा़ बाद में मंत्री सीपी सिंह, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, ट्रैफिक एसपी के साथ वार्ता के बाद हिरासत में लिये गये लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. उसके बाद धरना खत्म हुआ था. गुरुवार को दो दिनों से बंद दुकानें खुली थीं.
संग्राम चौक के आसपास, कुम्हार टोली चूना भट्ठा चौक और वीर अभिमन्यु चौक के पास की सारी दुकानों खुली हुई थी़ं प्रतिदिन की तरह लोग खरीदारी कर रहे थे, लेकिन उनकी संख्या कुछ कम थी. क्षेत्र का जायजा लेने और लोगों से बात करने से लगा कि अब भी दोनों गुटों के लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. उनके अंदर दहशत का माहौल है.
सीसीटीवी से रखी जा रही नजर, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती : इरगु टोली क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस-प्रशासन की ओर से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा रैपिड एक्शन पुलिस व जिला बल के जवानों को भी तैनात किया गया है. गुरुवार को भी संग्राम चौक, वीर अभिमन्यु चौक, कुम्हार टोली चूना भट्ठा चौक और पहाड़ी टोला में जवान तैनात दिखे.
अरगोड़ा सीआइ कमलकांत वर्मा, हेहल सीआइ दिलीप कुमार गुप्ता व रातू सीआइ सुरेंद्र सिंह को दंडाधिकारी के रूप में वहां तैनात किया गया है़ दिन भर सुखदेवनगर व कोतवाली थाना की पुलिस गश्त लगाती रही. सिटी एसपी अमन कुमार व कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल भी क्षेत्र का मुआयना करते दिखे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लौरिक मिस्त्री लेन के चौक, संग्राम चौक और मस्जिद के पास चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है़ं बगल के ही एक घर में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : इस मामले में सुखदेवनगर थाना में प्रभारी नवल किशोर सिंह के बयान पर दोनों पक्षों के 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ हालांकि किसी पक्ष से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़ कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि अभी तो माहौल शांत है. इरगु टोली में मुहर्रम और उसके बाद भ एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे़
संग्राम चौक के पास टीओपी बनाने की मांग : महिलाओं ने इरगु टोली की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए संग्राम चौक के पास टीओपी बनाने की मांग की़ उनका कहना है कि टीओपी बन जाने से महिला और युवतियां सुरक्षित महसूस करेंगी. अभी तो अस्थायी रूप से पुलिस तैनात है, लेकिन माहौल शांत होते ही जवानों को वहां से हटा लिया जायेगा और महिलाएं फिर से असुरक्षित हो जायेंगी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel