Advertisement
रांची : दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती कर चुनाव पर तैयार नहीं हुए छात्र संगठनों के प्रतिनिधि
बीएड व अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव करने की संगठनों ने की मांग रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव एक बार फिर लटकता हुआ दिख रहा है. विवि छात्र संघ चुनाव 2018 को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ […]
बीएड व अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव करने की संगठनों ने की मांग
रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव एक बार फिर लटकता हुआ दिख रहा है. विवि छात्र संघ चुनाव 2018 को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान छात्र संघ चुनाव की तिथि व प्रक्रिया पर विचार किया गया. चुनाव की तिथि पर कोई सहमति नहीं बनने के कारण तिथि की घोषणा नहीं हो सकी. विवि के कुलपति ने यह प्रस्ताव दिया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती कर छात्र संघ चुनाव कराया जा सकता है. इसका छात्र संगठनों ने विरोध किया.
छात्र संगठनों का कहना था कि दुर्गा पूजा में विद्यार्थी घर चले जाते हैं, ऐसे में दुर्गा पूजा की छुट्टी में चुनाव नहीं करवाया जा सकता. छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने विवि में शैक्षणिक सत्र 2017-20 के स्नातक के समेस्टर एक का रिजल्ट अब तक जारी नहीं होने और पीजी के समेस्टर थ्री के रिजल्ट जारी नहीं होने पर इस सेमेस्टर के विद्यार्थियों के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने पर विवि से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
छात्र संगठनों का कहना था कि विवि प्रशासन जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करे. छात्र संगठनों ने सभी बीएड व अल्पसंख्यक कोटि के कॉलेजों में भी चुनाव कराने की मांग की. कुलपति ने छात्र प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर जल्द ही बीएड कॉलेज के साथ बैठक करेंगे. विवि में 25 सितंबर से स्नातक के समेस्टर टू की परीक्षा शुरू हो रही है. कुलपति ने कहा कि परीक्षा स्थगित कर विवि चुनाव नहीं करा सकता. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीपेश कुमार, आशुतोष सिंह, एनएसयूआइ के अभिनव भगत, विक्की कुमार, झारखंड छात्र संघ के एस अली, आदिवासी छात्र संघ के सुशील उरांव, आजसू के हरीश कुमार, गौतम सिंह, झारखंड छात्र मोर्चा के बबलू राम, अजीत विश्वकर्मा, जेवीसीएम के अजीत उपाध्याय समेत अन्य छात्र संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए.
रांची : रसायन विभाग में फिल्म की शूटिंग धरना पर बैठे एचओडी संग विद्यार्थी
रांची : रांची विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस भवन के रसायन विभाग में बिना विभागाध्यक्ष की अनुमति के उनका कक्ष खोल फिल्म की शूटिंग हुई. फिल्म के कलाकार ने कुर्सी पर बैठ अपना रोल निभाया. फिल्म निर्माता ने रांची विवि प्रशासन से बेसिक साइंस भवन मोरहाबादी में फिल्म की शूटिंग की अनुमति ली थी. शनिवार से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.
शनिवार को फिल्म की शूटिंग से जुड़े लोगों ने रांची विवि के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरिओम पांडे को फोन कर विभाग में शूटिंग की अनुमति मांगी थी. विभागाध्यक्ष ने विभाग के अंदर फिल्म शूटिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद विभाग के कर्मी के घर जाकर विभागाध्यक्ष के कक्ष की चाबी ले ली गयी. रविवार को विभागाध्यक्ष का कक्ष खोल कर फिल्म की शूटिंग की. सोमवार को विभागाध्यक्ष जब विभाग पहुंचे, तो वे इसके विरोध में कक्ष में जाने के बदले बाहर दरी पर धरना पर बैठ गये. उनके साथ विभाग के विद्यार्थी भी धरना पर बैठ गये.
विभागाध्यक्ष का कहना था कि बिना उनकी अनुमति विभाग कैसे खोला गया. कमरे में कई महत्वपूर्ण कागजात थे. विभागाध्यक्ष ने कक्ष में बैठने से इनकार कर दिया. इस दौरान फिल्म की शूटिंग से जुड़े कलाकार व कई लोग भी वहां पहुंच गये. उन्होंने विभागाध्यक्ष से इस पर खेद भी प्रकट किया.
कुलपति पहुंचे विभाग, तब शांत हुआ मामला
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय विभाग पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. कुलपति ने कहा कि केवल कैंपस में फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी गयी थी. विभाग के अंदर व विभागाध्यक्ष के कक्ष में कैसे शूटिंग की गयी. उन्होंने इस पर कार्रवाई की बात कही. कुलपति के आश्वासन के बाद विभागाध्यक्ष ने धरना समाप्त किया.
रोक के बाद मंगलवार को हो रही थी शूटिंग
विश्वविद्यालय द्वारा रोक लगाये जाने के बाद भी मंगलवार को बेसिक साइंस भवन के अंदर फिल्म की शूटिंग हो रही थी. एक ओर भवन में कक्षाएं चल रही थीं, तो दूसरी ओर शूटिंग. विद्यार्थी क्लास छोड़ शूटिंग देख रहे थे. इसकी जानकारी कुलपति को मिली, तो वे वहां पहुंचे. फिल्म निर्माताओं को फटकार लगायी. इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग बंद की.
विवि ने रद्द किया अनुमति पत्र
विवि ने फिल्म निर्माता को 30 सितंबर तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी थी, पर मंगलवार की शाम विवि ने अनुमति पत्र रद्द कर दिया. फिल्म निर्माता कंपनी के लोकल प्रोडक्शन मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें फिल्म की शूटिंग की अनुमति मिली थी. किस कमरे में शूटिंग करनी थी, इसके बारे में नहीं बताया गया था. उन्होंने बताया कि रोक के बाद कंपनी ने मंगलवार को फिल्म की शूटिंग बंद कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement