Advertisement
रांची : वक्ता के लिए विषय की पूरी जानकारी जरूरी : सीए रोहित
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली ने मंगलवार को होटल मैपलवुड में युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया. जयपुर से आये सीए रोहित माहेश्वरी ने युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बोलने की शैली, माइक पर बोलने की शैली, शरीर की भाषा, एक वक्ता और एक प्रस्तुतिकर्ता […]
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली ने मंगलवार को होटल मैपलवुड में युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया. जयपुर से आये सीए रोहित माहेश्वरी ने युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बोलने की शैली, माइक पर बोलने की शैली, शरीर की भाषा, एक वक्ता और एक प्रस्तुतिकर्ता के बीच के अंतर के बारे में जानकारी दी. श्री माहेश्वरी ने कहा कि जब भी हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स किसी भी सेमिनार, वर्कशॉप या ट्रेनिंग क्लास में एक वक्ता के रूप में जाते हैं, तो सबसे पहले हमें अपने विषय की पूर्ण जानकारी आवश्यक है. यही एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराते हैं, जहां हम अपना स्किल दूसरे के सामने रखते हैं.
सीए अभिषेक ने कहा कि हम अपने बोलने की शैली को आईना के सामने भी अभ्यास कर देख सकते हैं. साथ ही यह हमारे स्टेज के डर को भी दूर कर सकता है. सफल वक्ता बनने के लिए चार पी का ध्यान रखें. प्रीपेरेशन यानी तैयारी, प्रैक्टिस, प्लानिंग और परफॉर्म का होना काफी आवश्यक है.
रांची शाखा के अध्यक्ष सीए राजकुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारत में कानपुर के बाद दूसरे नंबर पर रांची में हो रहा है. मौके पर रांची शाखा के कार्यकारिणी सदस्य सीए बिनोद कुमार पांडेय सहित रांची के 35 युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement