Advertisement
रांची : एफडीआइ के विरोध में 28 को हड़ताल, बंद रहेंगी दुकानें : कैट
रांची : वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के विरोध में व्यापारी 28 सितंबर को हड़ताल करेंगे. इसका आह्वान कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है. इस हड़ताल के दौरान झारखंड सहित पूरे देश की दुकानें बंद रहेंगी. एक अनुमान के मुताबिक इस हड़ताल के दौरान झारखंड में करीब तीन लाख दुकानें बंद रहेंगी. जबकि, पूरे देश […]
रांची : वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के विरोध में व्यापारी 28 सितंबर को हड़ताल करेंगे. इसका आह्वान कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है. इस हड़ताल के दौरान झारखंड सहित पूरे देश की दुकानें बंद रहेंगी.
एक अनुमान के मुताबिक इस हड़ताल के दौरान झारखंड में करीब तीन लाख दुकानें बंद रहेंगी. जबकि, पूरे देश में पांच करोड़ से अधिक दुकानों में ताले लटके रहेंगे. वहीं, इस हड़ताल की वजह से देश की करीब 40 करोड़ की आबादी प्रभावित होगी, जिन्हें दुकानों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार मिलता है.
रथयात्रा द्वारा जन-जागरण अभियान: कैट द्वारा 16 सितंबर से दिल्ली से रथयात्रा द्वारा जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है. रथयात्रा अक्तूबर में झारखंड में प्रवेश करेगी. कैट के वरीय सदस्यों का कहना है कि जनता के बीच जाकर बताया जायेगा कि विदेशी पूंजी निवेश से क्या परेशानी होने वाली है.
24 राज्यों की मिली सहमति : कैट, झारखंड के अध्यक्ष अर्जुन जालान ने कहा कि हड़ताल को लेकर अब तक 24 राज्यों के व्यापारिक संगठनों से सहमति मिल चुकी है. झारखंड में बंद को सफल बनाने के लिए एफजेसीसीआइ से भी आग्रह किया जायेगा. एफडीआइ का विरोध पहले से किया जा रहा है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement