21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ विमल अध्यक्ष व डॉ विद्यार्थी महासचिव

पशु चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव रांची : पशु चिकित्सा सेवा संघ की नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रकिया रविवार को संपन्न हो गयी. इसमें डॉ विमल हेंब्रम अध्यक्ष व डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी महामंत्री चुने गये. मौके पर 21 सदस्यीय नयी टीम का भी चयन किया गया. सुबह में संघ की एजीएम हुई. इसमें वर्तमान […]

पशु चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव
रांची : पशु चिकित्सा सेवा संघ की नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रकिया रविवार को संपन्न हो गयी. इसमें डॉ विमल हेंब्रम अध्यक्ष व डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी महामंत्री चुने गये. मौके पर 21 सदस्यीय नयी टीम का भी चयन किया गया.
सुबह में संघ की एजीएम हुई. इसमें वर्तमान पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट दी. महासचिव और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी प्राथमिकता जारी की. दिन के करीब एक बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान में 355 पशु चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य से पशु चिकित्सक आये थे. नयी टीम ने दावा किया कि पशु चिकित्सकों की हर समस्या के साथ वह खड़े होंगे. इसके लिए सरकार से बात होगी. जो भी मुद्दा सामने आयेगा, मिलकर बात करेंगे.
ये पदाधिकारी पद के लिए चुने गये
अध्यक्ष : डॉ विमल कुमार हेंब्रम
उपाध्यक्ष : डॉ मनोज कुमार मणि, डॉ सैमसन संजू टोप्पो व डॉ अरुण कुमार राम.
महामंत्री : डॉ धर्म रक्षित विद्यार्थी
संयुक्त सचिव : डॉ श्रीनिवास सिंह और डॉ सुरेश कुमार
वित्त मंत्री : डॉ जॉनसन भेंगरा
संपादक : डॉ सुनील टोप्पो
संगठन सचिव : डॉ दीपक उरांव
कोषाध्यक्ष : डॉ सुशील बागे
प्रचार मंत्री : डॉ शिवानंद काशी
अंकेक्षक : डॉ अमित कुमार व डॉ न्यूटन तिर्की
कार्यकारिणी सदस्य : डॉ अभिनव, डॉ बबलू सुंडी, डॉ ज्ञान चंद आर्या, डॉ जमालुद्दीन, डॉ जेनथ भगत, डॉ कविता बाला टूटी, डॉ पंकज कुमार, डॉ एसएस कुल्लू, डॉ श्वेता श्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें