14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कमड़े नदी के किनारे से लापता छात्र का शव मिला, विरोध में सड़क जाम

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मां ने पुलिस से कहा : इंसाफ दिलायें, हत्यारे को पकड़ें सर रांची : पंडरा के रवि स्टील शांति नगर निवासी पंकज मिश्रा का गुरुवार से लापता पुत्र उज्ज्वल कुमार मिश्रा (नौ वर्ष) का शव कमड़े नदी, बनहौरा नीचे टोला से बरामद किया गया. […]

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मां ने पुलिस से कहा : इंसाफ दिलायें, हत्यारे को पकड़ें सर
रांची : पंडरा के रवि स्टील शांति नगर निवासी पंकज मिश्रा का गुरुवार से लापता पुत्र उज्ज्वल कुमार मिश्रा (नौ वर्ष) का शव कमड़े नदी, बनहौरा नीचे टोला से बरामद किया गया. उज्ज्वल कमड़े स्थित साल्वेन पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था. पंडरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ लोगों ने रवि स्टील चौक के पास दिन के 12 बजे रोड जाम कर दिया. परिजन उज्ज्वल की हत्या की आशंका जताते हुए हत्याराें की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान करीब एक घंटा तक रोड जाम रहा.
इस बीच पंडरा पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर शीघ्र खुलासा करने का अाश्वासन देकर रोड जाम समाप्त कराया. इस दौरान छात्र की मां प्रतिमा देवी पुलिस से गुहार लगाते हुए कह रही थी : मेरे पुत्र की हत्या हुई है, हत्यारों को गिरफ्तार करें सर. मौके पर पहुंचे डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि मामला हत्या का है या कुछ और. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा़
एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच
शुक्रवार की सुबह लोगों ने नदी के किनारे एक बच्चे का शव देखा. बच्चे की जींस पैंट, शर्ट, गंजी नदी के किनारे रखी हुई थी. तत्काल ही लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी़ तब पंडरा ओपी व रातू थाना की पुलिस वहां पहुंची. तत्काल ही डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुला कर जांच करायी गयी. इधर, छात्र के पिता पंकज मिश्रा के बयान पर हत्या की आशंका जताते हुए पंडरा ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
नीचे टोला के लोगों ने कर दी मेरे बच्चे की हत्या : प्रतिमा देवी
उज्जवल की मां प्रतिमा देवी ने कहा कि नीचे टोला के लोगों ने मेरे बच्चे को मार दिया है. मेरे बच्चे को इंसाफ दिलाते हुए उसके हत्यारे को सामने लाया जाये.
प्रतिमा देवी ने कहा कि गुरुवार की शाम उज्ज्वल सभी बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक वह गायब हो गया. हमलोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह उसका शव नदी के किनारे मिला. प्रतिमा देवी ने बताया कि पंकज मिश्रा ऑटो चलाते है़ं उसी से उनकी जीविका चलती है. जबकि उज्ज्वल के दादा पुजारी का काम करते है़ं
चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था उज्ज्वल
प्रतिमा देवी ने बताया कि उसके चार पुत्रों में उज्ज्वल (नौ वर्ष) दूसरे नंबर पर था. सबसे बड़ा पुत्र उत्तम (12), उत्सव (सात वर्ष), अंश कुमार मिश्रा गोद में है. उज्ज्वल काफी चंचल था. वह पढ़ने में भी सभी भाइयों से तेज था. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था कि उसकी हत्या कर दी गयी़
जांच करने पहुंचे सिटी एसपी व डीएसपी
रोड जाम समाप्त होने के कुछ देर बाद सिटी एसपी अमन कुमार, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा व अन्य पुलिसकर्मी कमड़े नदी के किनारे जहां शव बरामद हुआ था, उसकी जांच करने पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस हत्या के बिंदु पर बारीकी से मामले की जांच कर रही है.
मामले की जांच की जा रही है. परिजनाें ने हत्या की आशंका हत्या जतायी है. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़
अमन कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें