21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : ….जब जनप्रतिनिधियों ने तोड़ा शिलापट्ट

शिलान्यास कार्यक्रम में अनदेखी से रोष रातू : पिर्रा शिवनगर में मनोनीत विधायक जीजे गॉल्सटन की अनुशंसा पर बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पथ निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में अनदेखी से आक्रोशित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को शिलापट्ट तोड़ दिया. जिप सदस्य अमर उरांव ने सांसद व विधायक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व […]

शिलान्यास कार्यक्रम में अनदेखी से रोष

रातू : पिर्रा शिवनगर में मनोनीत विधायक जीजे गॉल्सटन की अनुशंसा पर बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पथ निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में अनदेखी से आक्रोशित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को शिलापट्ट तोड़ दिया. जिप सदस्य अमर उरांव ने सांसद व विधायक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मूलवासियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. कहा कि कोई भी कार्यक्रम में किसी भी जन प्रतिनिधि को नहीं पूछा जाता है.

पहले भी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में किसी को नहीं पूछा गया था. मौके पर अमर उरांव, मुखिया प्रभा तिर्की, उप प्रमुख महमूद अंसारी, वार्ड सदस्य आसिफ अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद थे. सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज : इधर शिलापट्ट तोड़ने की घटना को लेकर रातू थाना में सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है. भाजपा रातू पूर्वी मंडल अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने जिप सदस्य अमर उरांव, उप प्रमुख महमूद अंसारी सहित अन्य लोगों पर सांसद, विधायक को गाली-गलौज कर शिलापट्ट तोड़ने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें